

राज भारत न्यूज / छत्तीसगढ़ / 30 जून 2023 / बिलासपुर :-
सिरगिट्टी के बन्नाक चौक में आज एक व्यक्ति व्यक्तिगत परेशानी के चलते मानसिक तनाव आने पर युवक ने मुख्य चौक के बीचो बिच अपने एक्टिवा वाहन में पेट्रोल डालकर आग लगा दिया जिससे चंद मिनटों मे ही एक्टिवा पुरी तरह जल कर खाक हो गया। वही आग लगाने के बाद युवक वहा से फरार हो गया सूचना मिलने पर पहुंची सिरगिट्टी पुलिस ने एक्टिवा को थाने ले गयी ।
शुक्रवार की शाम घटी इस घटना से चौक में अफरातफरी मच गई तकरीबन शाम 5 बजे उक्त युवक ने इस घटना को अंजाम दिया। नयापारा निवासी सूरज राजपुत अपने एक्टिवा को बन्नाक चौक के बीचो बिच खड़ा कर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। जैसे ही युवक ने एक्टिवा को आग के हवाले किया चौक पर अफरा तफरी मच गईं आग की लपटे इतनी तेज थी की देखते ही देकते एक्टिवा पुरी तरह जल कर खाक हो गया वही आग लगने के दौरान मुख्य मार्ग के दोनों ओर वाहनो की लम्बी कतार लग गईं और लगभग घंटे भर के लिए यातायात प्रभावित रही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक्टिवा को थाने ले गया। वही आग लगाने के बाद युवक वहा से फरार हो गया इस संबंध मे थाना सिरगिट्टी प्रभारी पौरुष पुरै ने बताया की युवक डिप्रेशन मे आकर अपने एक्टिवा को आग के हवाले किया है ।
● आग लगने के दौरान फ़टे टायर व पेट्रोल टंकी
एक्टिवा वाहन में आग लगने पर उसके टायर व पेट्रोल टंकी फट गई जिसके तेज आवाज से बन्नाक चौक में उपस्थित लोग दहशत में आ गए थे। सार्वजनिक रूप से ऐसे घटना को घटित करने वाले पर पुलिसिया कार्यवाही का प्रावधान है क्योंकि इससे किसी के जान माल को खतरा भी हो सकता था बहरहाल पुलिस को उस व्यक्ति की तलाश है जिसने इस घटना को अंजाम दिया है।