Homeछत्तीसगढ़अन्नपूर्णा कालोनी वार्ड 46 में नवरात्र गरबा आयोजन को लेकर बैठक सम्पन्न.......

अन्नपूर्णा कालोनी वार्ड 46 में नवरात्र गरबा आयोजन को लेकर बैठक सम्पन्न…. उपस्थित रहे पार्षद सहित वार्ड वासी

राज भारत न्यूज / छत्तीसगढ़ / बिलासपुर / सिटी समाचार -: अगामी नवरात्र गरबा महोत्सव का आयोजन 5 वाँ वर्ष हेतु गणेश नगर वार्ड नंबर 46 अन्नपूर्णा कॉलोनी सामुदायिक भवन में बैठक आहूत किया गया बैठक में मुख्य रूप से वार्ड की माताएँ व बहने शामिल हुई। सभी के सलाह के अनुसार नवरात्र गरबा तृतीय एवं चतुर्थ 24 और 25 सितंबर 2025 को होने जा रहा है। यह आयोजन वार्ड की महिलाओं के द्वारा सम्पन्न किया जाता है वार्ड पार्षद इब्राहिम खान (अब्दुल) का विशेष सहयोग प्रति वर्ष रहता है। उपस्थित नागरिकों ने इसे और भी भव्य बनाने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए । बैठक में मुख्य रूप से नीलम शर्मा ,मनोरमा, शांति, कौशल, अमिता विश्वास, एन हेमा मधु, प्रेम लता, मंजू चटर्जी, शरीफून, निशा महंत, अर्चना साहू, रेखा राणा, सरोजनी गोयल ,अनामिका पांडे, पूनम गोयल, सुधा राव, पावनी, यू ज्योति, पद्म मैडम, संध्या तिवारी, सेंडे आंटी, भारती तिवारी, सविता महिलांगे, रेखा सोनी, सुनीता सोनी, शमशाद बेगम। पार्षद प्रतिनिधि राज बंजारे जोगेंद्र गोयल नूतन तिवारी ,मोहम्मद अयूब ,रवि परतें उपस्थित हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!