
राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / बिलासपुर / पेंड्रा समाचार :- प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के कार्यक्रम में बिल्हा मोहभट्टा जा रहे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है । जहाँ उक्त हादसे में दो भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है वही कई लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है।यह घटना गौरेला – पेंड्रा – मरवाही जिले की है हादसा कोटमी चौकी के सोन नदी पर बने पुलिया में हुआ है जहाँ दो लोगों की मौत व आठ लोग घायल हो गए है । पुलिस ने आनन फानन में एम्बुलेंस बुलाकर घायल लोगों को अस्पताल पहुँचाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोन नदी के पुल पर एक महिला फूल विषर्जन कर रही थी तभी तेज रफ्तार से आ रही बोलेरे गाड़ी महिला को टक्कर मार दी व गाड़ी पुल के नीचे गिर गई । स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस के आला अधिकारियों को सूचना दि घटना स्थल पर पहुँचे पुलिस कर्मचारियों सहित अधिकारियों ने जेसीबी की सहायता से बोलेरो को बाहर निकाला और घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुँचाया है । पुलिस के अनुसार हादसे में बोलेरो ड्राईवर बाबू लाल चौधरी 30 वर्ष, रमिता बाई ग्राम पंडरी खार 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई व गंभीर रूप से घायल चार लोगों को बिलासपुर रेफर किया गया जहाँ उनकी ईलाज चल रही है और हालात नाजुक बताई जा रही है ।