
राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 09 सितंबर 2023 / बिलासपुर :- सिरगिट्टी वार्ड 12 की सड़कों के खस्ताहाल से परेशान नागरिकों ने आक्रोशित होकर आंदोलन छेड़ दिया है। सिरगिट्टी वार्ड 12 के अंतर्गत गजरा चौक से फधाखार शारदा मंदिर तक कि सड़के अत्यधिक खराब हो जाने की वजह से स्थानीय नागरिकों ने चाँद मारी शारदा मंदिर चौक पर आज शनिवार सुबह से ही पंडाल लगा कर आंदोलन शुरू कर दिये वही उक्त सड़क से ट्रकों के आवाजाही पर भी आंदोलन कारियों ने पाबंदी लगा दिया है।


सिरगिट्टी चाँद मारी शारदा मंदिर फधाखार से लेकर गजरा चौक तक कि सड़क रेल्वे की जमीन पर बनी हुई है। गजरा चौक बिलासपुर रेल्वे स्टेशन के पीछे का हिस्सा कहलाता है जहाँ देश आजादी के पूर्व से ही लोको शेड बना हुआ था जिसमे रेल गाड़ियों की मरम्मत हुआ करतीं थी । लोको शेड व रेलवे स्टेशन में कार्यरत रेल कर्मचारी आवाजाही के लिए इन्ही सड़को का इस्तेमाल करते थे साथ ही उक्त सड़क कोरमी,बसिया,हरदी, सहित अन्य 4 से 5 गाँवो का पहुँच मार्ग भी है लेकिन गजरा चौक से लेकर शारदा मंदिर तक कि सड़क की लंबाई 700 मीटर व चौड़ाई महज 15 फूट की है जिसका निर्माण कार्य रेल विभाग के अधीन है लेकिन रेल विभाग के ठेकेदार उस 15 फूट चौड़ाई वाली सड़क से बड़े बड़े वाहनों का आवागमन करते है जो कि सड़क की क्षमता से बाहर है जिससे सड़क धंस धंस कर खराब हो गई है। बड़े बड़े गढ्ढो के होने से सड़कों में पानी व कीचड़ भर गया है जिसमे लोग फिसल कर गिर रहे है वही दो पहिया और चार पहिया वाहनों को ले जाने में पलटने का डर बना रहता है।

इस समस्या से परेशान नागरिकों ने रेल प्रशासन की आँखे खोलने के लिए आंदोलन छेड़ दिया है जिसके आज प्रथम कड़ी में हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगो का समर्थन हासिल किया है जिसमे 1180 लोगो ने हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर कर आंदोलन को समर्घन दिया है जो कि कुछ दिनों तक निरंतर जारी रहेगा।