

छत्तीसगढ़ / 10 मार्च 2023 / बिलासपुर :- शहर विधायक शैलेष पांडे के कार्यालय में आज होली मिलन समारोह का आयोजन रखा गया था जहाँ काँग्रेस नेताओं के अलावा सामाजिक संस्थाओं सहित शहर वासी भी पहुँचे। दोपहर 12 बजे से शुरू हुई होली मिलन समारोह में अपने चहेते विधायक शैलेष पांडे को रंग गुलाल से सराबोर करने शहर वासी उमड़ पड़े थे। उपस्थित काँग्रेस नेता व नेत्रियों ने भी मंच बज रहे होली फाग पर जमकर थिरके वही किन्नरों की टोली ने भी विधायक शैलेष पांडे को रंग गुलाल लगाकर आशीर्वाद देते हुए जमकर नाच गाना किये। गणमान्य लोगों सहित आम नागरिक भी उत्साह पूर्वक होली मिलन समारोह का आनंद ले रहे थे।


● विधायक शैलेष पांडे ने भी गाया होली फाग
विधायक शैलेष पांडे ने भी स्टेज पर जाकर माईक थामते हुए सबको होली की बधाई देते हुए फाग गाये उनके साथ उपस्थित सभी लोगों ने एक सुर में होली का फाग गाकर थिरकने लगे। इसी दौरान लोगो ने जमकर गुलाल और फूल उड़ाया।


● होली मिलन समारोह में महिलाएँ दिखी उत्साहित
विधायक कार्यालय में होली मिलन समारोह में उपस्थित महिलाएँ काफी उत्साहित नजर आ रही थी वही युवा वर्ग भी अपने चहेते विधायक के साथ होली खेलकर कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे सभी विधायक शैलेष पांडे को गुलाल लगाने लालायित दिख रहे थे।


● होली का मिष्ठान का भी लोगो ने लिया आनंद
विधायक शैलेष पांडे ने होली मिलन समारोह में आये लोगों के लिए नाश्ते व मिठाई की भी व्यवस्था किये थे जिसका आनंद भी लोगों ने उठाया ।

● वृन्दावन सा हुआ माहौल
विधायक कार्यालय में उड़ते रंग गुलाल व फूल सहित पुरुष महिलाओं और छोटे बड़े अमीर गरीब सभी को आनंद के साथ होली खेलते देख वृन्दावन सा प्रतीत हो रहा था साथ ही विधायक शैलेष पांडे भी सभी के साथ मग्न होकर होली खेल रहे थे ।

