HomeUncategorizedडॉ.अभिराम शर्मा ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर कहा चुनावी बजट को...

डॉ.अभिराम शर्मा ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर कहा चुनावी बजट को जनता समझ चुकी है

छत्तीसगढ़ / 05 मार्च 2023 / बिलासपुर :- संयुक्ता अस्पताल के संचालक व आरएसएस कार्यकर्ता डॉ. अभिराम शर्मा ने 2023-24 के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा छत्तीसगढ़ सरकार की बजट चुनावी चादर ओढ़े हुए है जिसे राज्य की जनता भलीभाँति समझ चुकी है। राज्य के पढ़े लिखे नौजवानों को बेरोजगारी भत्ते की नही रोजगार की जरूरत है सबके हाँथो में काम वाला बजट नही निकाल पायी भूपेश सरकार वही एम्स बिलासपुर की जरुरत है लेकिन उसे सरकार क्या उस स्तर पर चला पाएगी यह एक सोचनीय विषय है। जिला व सिम्स अस्पताल में आये दिन मरीजों के ईलाज को लेकर विवाद होता रहता है अस्पताल की कई मशीनें खराब पड़ी है इसपर सरकार ठीक से घ्यान नही दे पाती है भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है चाहे स्वास्थ विभाग हो या फिर राजस्व विभाग ऐसे कई सरकारी तंत्र भ्रष्टाचार की छाप लिए घूम रहे है इनपर कसावट की जररूरत है। विकास के नाम पर राज्य में सिर्फ औपचारिकता हो रही है अब जब कार्यकाल समाप्त होने आया तो चुनावी बजट की घोषणा कर दिए है यह बात आम आदमी की समझ मे आ चुका है यह बजट छत्तीसगढ़ की जनता को झुनझुना देकर खुश करने का असफल प्रयास है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!