HomeUncategorizedआयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जय...

आयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जय वन्देमातरम् संगठन निकालेगा 21 जनवरी को भव्य शोभा यात्रा

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 16 जनवरी 2024 / मंगलवार / बिलासपुर :- जय वन्दे मातरम् संगठन बिलासपुर द्वारा आयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर बिलासपुर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को यादगार व बिलासपुर को राममय बनाने का प्रयास संगठन द्वारा किया जा रहा है।संगठन के जिला अध्यक्ष राजू सलूजा,राजेंद्र सिंह,आकाश यादव,श्रीकांत पांडेय ने बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से उनका प्रयास सभी समाज को एक जुट करने का भी है। इस शुभ अवसर पर प्रभु श्री राम जी के स्वागत की तैयारी भी जोर शोर से चल रही है।उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया की 22 जनवरी को कोई भी मंदिर सुना न रहे,अपने अपने घरों को रंगोली और दिए जलाकर दीपावली मनाते हुए श्री राम जी का स्वागत करें।सनातनी बंधु उस दिन अपने काम धंधे से कम से कम आधे दिन का अवकाश लेकर इस शोभा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में अपना योगदान प्रदान करे। यह शोभायात्रा 21 जनवरी 2024, रविवार को दोपहर 3 बजे गणेश मंदिर कंस्ट्रक्शन कालोनी दुर्गा पंडाल से प्रारम्भ होकर तारबहार चौक, शिव टाकिज, चौक गाँधी चौक, जुना बिलासपुर, हटरी चौक, सिटी कोतवाली, गोल बाजार, सदर बाजार होते हुऐ देवकीनंदन चौक में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में महाआरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ इसका समापन किया जायेगा। इस शोभा यात्रा में मुंबई के ढोल ताशा ग्रुप, आकर्षक झाकियों के साथ पारम्परिक नृत्य बाजा, भजन मंडली, कीर्तन व अन्य आयोजन में सम्मिलित रहेंगे।पत्रकार वार्ता के दौरान अतुल बजाज, तरुण,सोहन गुप्ता,दुष्यंत सिंह सहित समिति से जुड़े अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!