

छत्तीसगढ़ / 06 अप्रैल 2023 / बिलासपुर :- रेल्वे क्षेत्र बुधवारी बाजार स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से धर्म जागृति मंच ने हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निकाली भव्य शोभायात्रा जिसमे शहर के जानेमाने चिकित्सक व समाज सेवक डॉ. अभिराम शर्मा के अलावा देवेंद्र कौशिक, महेश दुबे टाटा , त्रिलोक श्रीवास, भृगु अवस्थी,नरेंद्र श्रीवास ,जितेंद्र कुर्रे, वेद प्रकाश सहित शहर के गणमान्य नागरिक हुए शामिल उक्त मौके पर उपस्थित सभी ने धर्म जागृति मंच के संस्थापक स्व.प्रेम श्रीवास को याद किया जिन्होंने इस परंपरा को विगत 25 वर्ष पूर्व शुरू किया था। हनुमान शोभायात्रा बाजे गाजे के साथ भव्य झाँकियों से सुसज्जित रहा व शोभायात्रा में 10 से 12 बड़ी वाहनों में झाँकिया थी जिसमे सैकड़ो की तादाद में हनुमान भक्त शामिल थे जिसका संचालन स्व.प्रेम श्रीवास के भाई मनोज श्रीवास कर रहे थे। हनुमान जन्मोत्सव पर रेल्वे क्षेत्र से लेकर शहर तक सभी हनुमान मंदिरों में बीती रात से ही पूजा अर्चना प्रारंभ हो गई थी वही जगह जगह भोग प्रसाद वितरण होता रहा।


शहर के युवाओं में बिट्टू बाजपेयी सहित अन्य युवा भी हनुमान जन्मोत्सव के शोभायात्रा में शामिल हुए सभी जय जय श्री राम का उद्घोष कर संपूर्ण जोश के साथ शोभायात्रा में निरंतर चलते रहे। शोभायात्रा बुधवारी बाजार पंचमुखी हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर बंगाली स्कूल चौक तोरवा नाका होते हुए शहर में प्रवेश की जहाँ लोग प्रत्येक वर्ष की भांति इसे देखने उमड़ पड़े।

