

राज भारत न्यूज ● छत्तीसगढ़ / 24 अप्रैल 2023 –
● ब्राम्हण समाज ने निकाली भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा
● विप्र समाज सहित सनातनी धर्म के लोग भी हुए शामिल
● जगह जगह हुई पुष्प वर्षा भगवान परशुराम के जयकारों से गूँजा उठा
● सिरगिट्टी ब्राम्हण समाज सहित अन्य लोगो ने भी फल,शरबत बाँटे
● झाँकियो की भव्यता से आकर्षित हुए लोग किये भगवान परशुराम का आरती व दर्शन
बिलासपुर :- अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर 22 अप्रैल को विप्र समाज ने अपने आराध्य भगवान परशुराम की पूजा अर्चना कर 23 अप्रैल को शहर में आयोजित भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए । शोभायात्रा दयालबंद सीतला मंदिर से प्रारंभ हुआ जहाँ ब्राम्हण समाज के वरिष्ठ जनों में समाज सेवक व चिकित्सक डॉ.अभिराम शर्मा , डॉ. प्रदीप शुक्ला,डॉ. विवेक बाजपेयी, विनय शर्मा, भृगु अवस्थी सहित ब्राम्हण समाज के प्रबुद्ध जनों ने भगवान परशुराम की विधिवत पूजा अर्चना कर समाज सहित विश्व के मंगल की कामना किये । भगवान परशुराम की शोभायात्रा में इस वर्ष विप्र समुदाय के अलावा सनातन धर्म के अनुयायी भी सम्मिलत हुए वही शोभायात्रा की शहर में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।


परशुराम शोभायात्रा में सीप्रसिद्ध डमरू टीम ने सामूहिक डमरू बजाकर लोगों में भगवान परशुराम के भक्ति का संचार कर दिया वही शहर में जगह जगह ढोल व बाजा गाजा लेकर लोग शोभायात्रा में शामिल होने उमड़ पड़े साथ ही दूर दराज ग्रामीण अंचल से भी ब्राम्हणों ने अत्यधिक जनसंख्या में उपस्थित होकर भगवान परशुराम के शोभायात्रा में सम्मिलित हुए ।

● सनातन धर्म के अनुयायियों ने भगवान परशुराम का पूजा कर किया सत्कार
इस वर्ष भगवान परशुराम के शोभायात्रा में समस्त हिंदू व सनातन धर्म के अनुयायी भी सम्मिलित होकर परशुराम भगवान की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा का जमकर किया सत्कार तिलक चंदन लगाकर विप्र समाज के लोगों को सम्मान पूर्वक शरबत पिलाया व प्रसाद खिलाया है बिलासपुर में सनातन धर्म के उत्थान व एकता की मिसाल देखने को मिला जिससे समस्त हिंदू गौरवान्वित होकर इसे एकता व अखण्डता की मजबूत कड़ी मान रहे है वही समस्त सनातनियों के जय जय परशुराम का जयकारों के साथ गूँज उठा शहर ।

बच्चों की आकर्षक झांकी ने सभी का मन मोह लिया साथ ही वाहनों में सवार झाँकियो की भव्यता ने झांकी की विशेष रूप से शोभा बढ़ा रखी थी जिसे देखने शहर के लोग उमड़ पड़े ।
● सिरगिट्टी ब्राम्हण समाज ने किया जूस वितरण
शोभायात्रा में शामिल भक्तों के लिए शहर में चौक चौराहों में फल व शरबत सहित मिठाइयों का भी किया गया वितरण वही सिरगिट्टी ब्राम्हण समाज द्वारा आगंतुक भक्तों को लीची जूस वितरण किया गया जहाँ सिरगिट्टी के युवा ब्राह्मणों सहित वरिष्ठ जन भी रहे शामिल


भगवान परशुराम की शोभायात्रा शीतला मंदिर दयालबंद से शुरू होकर गाँधी चौक जूना बिलासपुर गोल बाजार सदर बाजार होते हुए देवकीनंदन स्कूल पहुँची जहाँ भगवान परशुराम की महाआरती के साथ शोभायात्रा यात्रा का समापन हुआ । जिसमें मुख्य रूप से डॉ. विवेक बाजपेयी, विनय शर्मा,सहित ब्राम्हण समाज के सभी लोग उपस्थित रहे।