
छत्तीसगढ़ / 11 अप्रैल 2023 / बिलासपुर :- जिले में जमीन के अवैध कारोबार कर जल्द अमीर बनने का ख्वाब देखने वालों ने हद पार कर दी है राजस्व विभाग को चूना लगाकर महँगी कार में सफर करने वाले जमीन के अवैध कारोबारियों का कार्य राजस्व विभाग में भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से जल्द पूर्ण भी हो जाता है। ऐसे ही जल्द अमीर बनने का ख्वाब देखने वाले दलाल के सपनो में पानी फेरते हुए तोरवा पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
● रिटायर्ड रेल्वे महिला कर्मचारी के नाम की जमीन को मुख्तयार नामा बनवाकर किसी अन्य को जमीन बिक्री कर बिकी रकम न देकर धोखाधडी करने वाला आरोपी चढा तोरवा पुलिस के हत्थे
● एक ही जमीन को दो अलग अलग लोगो को मुख्तियार नामा दिखाकर बिक्री किया था आरोपी ने
● तोरवा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को किया गिरफतार
● आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीडिता रेल्वे रिटायर्ड कर्मी श्रीमती राम बाई हथगेन निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी देवरीखुर्द बिलासपुर की जमीन शिव बिहार महमंद खार थाना तोरवा में 3052 वर्गफुट जमीन स्थित है पीडिता द्वारा आरोपी के पास अपना संपूर्ण दस्तावेज इकरारनामा कर बिक्री करने हेतु दी थी जो इकरारनामा तिथि में जमीन बिकी नही होने पर आरोपी द्वारा पीडिता को झांसे में रखकर पीडिता से मुख्तयार नामा लिखवा लिया और उपरोक्त जमीन को दो अलग अलग व्यक्तियो के पास अलग -अलग समय में ओने पौने दाम पर बिक्री कर बिक्री का सारा रकम स्वयं ही रख लिया जब भूस्वामी द्वारा बिक्री रकम मांगा गया तो आरोपी टालमटोल करता रहा । पीडिता एवं उसके पुत्रो को आरोपी के कृत्य जो एक ही जमीन को दो व्यक्तियो से बिक्री करने का पता चलने पर एवं धोखाधडी का अहसास होने पर पीडिता अपने पुत्रो के साथ थाना उपस्थित आकर संपूर्ण दस्तावेज के साथ एक लिखित आवेदन पेश की, प्रस्तुत दस्तावेजो का अवलोकन थाना प्रभारी द्वारा कर मामले के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 182 / 2023 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया । इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भापुसे) अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार को दी गई थी जिस पर वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा तत्काल आरोपी की पता तलाश कर धरपकड करने के निर्देश दिये गये जिसके परिपालन में थाना प्रभारी तोरवा सुनील तिर्की के नेतृत्व में टीम तैयार कर को पता तलाश कर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी रोडा किशोर उर्फ मनोज राव उर्फ नाना पिता आर विजय उम्र 32 साल साकिन न्यू लोको कालोनी सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी बिलासपुर छ.ग. को गिरफतार कर धारा 420 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय पेश किया गया है।
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील तिर्की, प्र. आर. अशोक कश्यप, प्रमोद कसेर, आरक्षक धीरेन्द्र सिंह की अहम भूमिका रही।