Homeखेलतोरवा टीआई ने नशे से दूर रहने रेल्वे के खिलाड़ियों को भी...

तोरवा टीआई ने नशे से दूर रहने रेल्वे के खिलाड़ियों को भी किया सतर्क,नशे से निजात अभियान का सभी ने किया समर्थन

छत्तीसगढ़ / 11 अप्रैल 2023 / बिलासपुर :- जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा चलाये गए नशे से निजात अभियान का जादू लोगों के बीच तेजी से चल रहा है, जगह जगह लगी पोस्टर बैनर लोगों को नशा नही करने के लिए प्रेरित कर रही है। इसी कड़ी में तोरवा थाने के टीआई सुनील तिर्की भी नशा से निजात अभियान के तहत रेल्वे क्षेत्र के सड़को में पद भ्रमण कर लोगों को नशे से दूर रहने की नसीहत दे रहे है। सोमवार को रेल्वे खेल मैदान नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट में तोरवा टीआई सुनील तिर्की अपने अधीनस्थ कर्मचारियों आरक्षक सुनील सिंह सहित अन्य के साथ पहुँचकर मैदान में बॉलीबाल खेल रहे खिलाड़ियों को भी नशे से निजात अभियान का सहयोग कर नशे से दूर रहने की अपील किया जहाँ खिलाड़ियों ने इस अभियान की प्रशंसा करते हुए एक स्वर में इस अभियान में सहयोग करने की बात कहे है।

टीआई खेले बॉलीबाल

टीआई सुनील तिर्की रेल्वे के बॉलीबाल खिलाड़ियों को देखकर बीते हुए दिनों को याद करते हुए कहा कभी मैं भी खेलता था बॉलीबाल यह सुनते ही खिलाड़ियों ने उन्हें थोड़ा साथ मे खेलने को कहा खिलाड़ियों के आग्रह पर तोरवा टीआई थोड़ी देर तक उनके साथ बॉलीबाल भी खेले ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!