

राज भारत न्यूज / छत्तीसगढ़ / 17 मई 2023 / बिलासपुर :- सिरगिट्टी क्षेत्र के नयापारा चुचुइया पारा इलाके में बीती शाम पुरानी रंजिश वश कपड़ा दुकान चलाने वाले युवक पवन सोनी की वही के युवक रामू यादव सहित अन्य लोगों ने मिलकर बीच चौक पर चाकू मारकर निर्मम हत्या कर फरार हो गए थे। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस आरोपियों की तलाश में रातभर चप्पे चप्पे की तलाशी करती रही वही अर्ध रात्रि पुलिस ने कड़ी मेहनत कर चंद घंटों में ही घटना के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है बता दें कि पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी रामू यादव सहित 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
● यहाँ छुपकर बैठे थे आरोपी और ऐसे हुए गिरफ्तार
पवन सोनी हत्याकांड के कुछ आरोपी सिरगिट्टी स्थित वन विभाग के फ़धा खार जंगल मे छुपकर बैठे तो कुछ आरोपी हेमुनगर के पीछे गतौरा जाने वाले रेल्वे की ट्रैक में छुपकर बैठे थे सिरगिट्टी थाना व तोरवा थाना की संयुक्त टीम ने इन सभी आरोपियों को दौड़ा दौड़ा कर पकड़ लिया। हत्या करने के बाद सभी आरोपी नशा कर लिए थे पुलिस को देखते ही कुछ अंदर घने जंगल की ओर भागने लगे वही दूसरी आरोपी टीम रेलवे ट्रैक के बड़ी बड़ी घांस के बीच छुप कर बैठ गए थे अंततः पुलिस ने सभी को धर दबोचा है।
● नशे में आरोपी अपना सही नाम नही बता पा रहे थे
घटना के मुख्य आरोपी रामू यादव के साथ गिरफ्तार हुए अन्य 07 आरोपी नशे के हालत में स्वयं का नाम सही नही बता पा रहे थे कोई अपना नाम बघीरा तो कोई अपना नाम नाइट्रा सेन बता रहा था। आरोपी अपना पहचान छुपाने पुलिस को गुमराह कर रहे थे फिलहाल पुलिस इनकी वास्तविक पहचान कर वैधानिक कार्यवाही करने की बात कर रही है।
