

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 17 मई 2023 / बिलासपुर :- सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत चुचुइया पारा नयापारा चौक पर सरे राह हुए हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना अनुसार 16 मई मंगलवार की शाम तकरीबन 06 बजे नयापारा निवासी पवन सोनी चौक पर ही एक होटल में नाश्ता कर नजदीकी पान ठेला में गुटखा खाने पहुँचा था तभी न्यू लोको कालोनी निवासी रामू यादव अपने 5-6 साथियों के साथ बाईक पर सवार होकर पान ठेला पहुँच गया व बिना कुछ बोले अपने साथियों सहित पवन सोनी पर धारदार चाकू से हमला कर दिया साथ ही पहुँचे उसके अन्य साथी भी अपने पास रखे पेंचकस से लगातार पवन सोनी पर वार करने लगे पवन सोनी इससे पहले खुद को बचा पाता आरोपियों ने उसे चारो तरफ से घेरकर चाकू व पेचकस से गोदना शुरू कर दिए जिससे उसके गर्दन छाती व कमर की पसली सहित कई जगहों में गहरी चोट आयी व फव्वारे की तरह खून बहने लगा और पवन सोनी वही लड़खड़ा कर गिर गया। हमले के बाद हमलावर बड़े ही सरलता से अपनी अपनी बाईक उठाकर लोगो को धमकाते निकल गए। घायल पवन सोनी को जब अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी वह रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।


● चाकू चलता रहा और लोग मूकदर्शक बने देखते रहे
जिस जगह पर मृतक पवन सोनी की हत्या हुई उसे नयापारा चौक कहा जाता है जहाँ प्रत्येक दिन सैकड़ो की जनसंख्या में लोगों का आना जाना होता है वही सामने सब्जी बाजार भी लगा होता है जहाँ शाम के वक्त भारी भरकम भीड़ भी रहती है। जानकारी के मुताबिक जब पवन सोनी पर हमला हो रहा था तो वही दर्जनों लोग इस घटना को तमाशबीन बनकर मूकदर्शक की तरह देखते रहे किसी ने भी न छुड़ाने की कोशिश की और न ही घटना का वीडियो बनाया।

● घटना की मुख्य वजह पुरानी रंजिश
बताया जाता है उक्त घटना की वजह पुरानी रंजिश है पूर्व में इन दोनों गुटों के बीच मारिमाई मंदिर के पास जमकर मारपीट हुई थी जहाँ मृतक पवन सोनी आरोपी रामू यादव पर भारी पड़ते हुए उसे व उसके साथियों की डंडे व स्टिक से पिटाई कर दिया था जिससे रामू यादव व उसके साथी बुरी तरह घायल हो गए थे बाद में पवन सोनी जेल भी चला गया था व अभी हाल ही में वह जेल से बाहर आया था जिसे ताक में रखते हुए आरोपी रामू यादव बदले की भावना रखते हुए उस पर हमला कर दिया जिससे पवन सोनी की मौत हो गई ।

● सूचना पर तत्काल पहुँची सिरगिट्टी पुलिस आरोपियों की तलाश मे जुटी कहा जल्द होंगे आरोपी हिरासत में
हत्या की सूचना मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुँची जहाँ थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे ने स्थित को काबू में करते हुए अपने उच्च अधिकारियों को तत्काल सूचना दिया वही पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश में थोड़ी देर बाद पुलिस के अन्य अधिकारियों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल व सीएसपी भी घटना स्थल पर पहुँच कर जायजा लेते हुए जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने सिरगिट्टी पुलिस को निर्देश दिए । पुलिस अधिकारियों ने बताया आरोपियों की सरगर्मी से तलाश हो रही है जल्द ही सभी हिरासत में होंगे।