Homeछत्तीसगढ़मुख्यमंत्री कल 15 को पहुँचेंगे बंगाली सताब्दी समारोह में रेल्वे क्षेत्र,फ़िल्म निर्देशक...

मुख्यमंत्री कल 15 को पहुँचेंगे बंगाली सताब्दी समारोह में रेल्वे क्षेत्र,फ़िल्म निर्देशक सहित बड़ी हस्तियों का होगा आगमन,नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट मैदान को बनाया गया हेलीपैड,जायजा लेने पहुँचे अधिकारी

छत्तीसगढ़ / 14 अप्रैल 2023 / बिलासपुर :- जिले के बंगाली एशोसिएशन का 100 वर्ष पूर्ण होने पर एसोशिएशन के लोगो ने रेल्वे क्षेत्र के कालीबाड़ी मंदिर मैदान में सताब्दी समारोह का आयोजन किया है जहाँ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत,न्यायाधीश किशोर भादुड़ी व बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक अनुराग बसु, सुप्रसिद्ध पंडवानी गायिका तीजन बाई सहित शहर विधायक शैलेष पांडे, पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव व अन्य बड़े नेताओं का आगमन होगा।

बंगाली एशोसिएशन के महासचिव देवाशीष घोष उर्फ लालटू ने बताया सताब्दी समारोह 15 अप्रैल शनिवार को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाँथो होगा वही कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे, बॉलीवुड के फ़िल्म निर्देशक अनुराग बसु जिसने बर्फी सहित कई मशहूर फिल्मों को निर्देशित किया है वे भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे जिसकी तैयारी लगभग पूर्ण हो गई है।

रेल्वे परिक्षेत्र में ऐसा पहली बार होगा जब किसी मुख्यमंत्री के लिए नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट खेल मैदान को अस्थायी हेलीपैड बनाया गया है जहाँ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की हेलीकॉप्टर उतरेगी वही से महज 200 मीटर की दूरी पर कार्यक्रम स्थल है जहाँ मुख्यमंत्री निर्धारित समय मे पहुँच जाएँगे व लगभग एक घंटा कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। अल्प समय के प्रवास पर आए मुख्यमंत्री कार्यक्रम के पश्चात अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन जाएँगे जहाँ वे एक कार्यक्रम मे शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!