

राज भारत न्यूज / छत्तीसगढ़ / 31 जुलाई 2023 / बिलासपुर :- शहर की दूसरी रेलवे स्टेशन उसलापुर से लगे रिहायशी कालोनी अल्का एवेन्यू में बीती रात लाखों की चोरी ने कालोनी वासियों की नींद उड़ा दी है। थाना सिविल लाईन के अंतर्गत आने वाली यह कालोनी शहर से दूर है जहाँ सिक्युरिटी गार्ड लगाकर कालोनी की प्रबंध समिति ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे है इसलिए पुलिस भी इनकी सुरक्षा को लेकर निश्चिंत थी व रात्रि पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी भी औपचारिक रूप से गस्त करती थी। लेकिन अचानक से हुई इतनी बड़ी चोरी को लेकर पुलिस भी हैरान है बड़ी बड़ी दीवारों से घिरी कालोनी जहाँ पर्याप्त सिक्युरिटी गार्ड भी है फिर भी इतनी बड़ी चोरी हो जाना कई सवालों को जन्म दे रहा है। फिलहाल घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने कालोनी निवासियों के साथ बैठक कर मामले पर उचित जाँच कर चोरों तक पहुँचने का दावा कर रही है । थाना सिविल लाईन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया..
अलका ऐवेन्यू मे बीती आज तीन घरों मे चोरी की वारदात की रिपोर्ट हुई थी, जिसमे दो प्रथम सूचना रिपोर्ट आज दर्ज़ किये गए है. दो घरो से मात्र DVR ले जाने की सूचना मिली व तीसरे सुरेश सिंह पवार के घर से लाखो की मशरुका की चोरी की जानकारी मिली है.प्रथम सूचना पत्र दर्ज़ करने बाद सिविललाइन पुलिस ने गंभीरता से तत्काल घर जाकर उनकी पत्नी का विस्तृत बयान लिया गया, उनके बयान के अनुसार चोरी गई लाखो की अधिक मशरूका की जानकारी क़ो विवेचना डायरी मे शामिल करते हुए एसीसीयू टीम , फिंगर प्रिंट स्पेशलिस्ट, डॉग स्क्वाड की मदद लेकर गंभीरता से चोरी की पतासाजी की जा रही है. फूटेज प्राप्त हुए है जिसको पहचान करने का प्रयास जारी है. संख्या स्पष्ट हो चूका है. लगातार संदिग्धो की धरपकड कर पूछताछ जारी है. चोरी गई लाखो की मशरूका की पतासाजी के बारे मे पुलिस अधीक्षक स्वयं भी थाना प्रभारी सिविललाइन क़ो निर्देश दिए गए है. अति पॉलिस अधीक्षक शहर व नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन्स भी लगातार टीम क़ो मार्ग दर्शन दे रहे है. साइबर सेल द्वारा भी टेक्निकल रूप से पतासाजी की जा रही है.कॉलोनी के सुरक्षा गार्ड की कंपनी से भी पूछताछ की जाएगी व जिम्मेदारी तय की जाएगी. चोर कैसे चारो ओर दिवार होने पर भी प्रवेश कर लिए, इन्ही विषयो पर समीक्षा के लिए कॉलोनी मे एक मीटिंग भी रखी गई है, जहाँ सभी पहलुओं पर थाना प्रभारी की उपस्थिति मे कॉलोनी वासिओ के साथ चर्चा की जा रही है. निश्चित ही भविष्य मे सुरक्षा के लिहाज़ से कॉलोनी मे सार्थक परिणाम सामने आयेंगे।