Homeछत्तीसगढ़राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ का चुनाव सम्पन्न विजय भारत साहू चुने गए...

राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ का चुनाव सम्पन्न विजय भारत साहू चुने गए निर्विरोध अध्यक्ष सचिव बने पवन पठारी और कोषाध्यक्ष विजय कोसले

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / बिलासपुर / सिटी समाचार :- बिलासपुर राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ का चुनाव मंगला स्थित अमन विहार कार्यालय में सम्पन्न हुआ जहाँ जिले भर के राजस्व पटवारी उपस्थित रहे इस दौरान रायपुर प्रांतीय कार्यालय से पहुँचे चुनाव अधिकारियों ने जिले से उपस्थित समस्त पटवारियों के समक्ष चुनाव की संपूर्ण औपचारिकताओं को पूर्ण किया। प्रथम चरण में अध्यक्ष के पद के लिए अन्य पटवारियों ने नामांकन दाखिल किया लेकिन अंत मे सभी के आपसी सामंजस्य की वजह से अध्यक्ष पद के दावेदारों ने नामांकन वापस लेकर सर्व सहमति से रमतला हल्का 24 के पटवारी विजय भारत साहू को जिला अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुन लिया गया इसी तरह सचिव पद पर मस्तूरी के पटवारी पवन कोठारी को चुना गया व मंगला के पटवारी विजय कोसले को कोषाध्यक्ष के पद पर सभी पटवारियों ने मिलकर चुन लिया है। राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष विजय भारत साहू ने राज भारत न्यूज़ को बताया यह संगठन संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में है इसके सभी जिलों में पदाधिकारी है साथ ही मैं उन सभी पटवारियों का हृदय से आभारी हूँ जिन्होंने मुझे निर्विरोध लाकर इस पद के लायक समझा इसलिए मैं हमेशा पटवारियों के अधिकारों के लिए संघर्ष करता रहूँगा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!