Homeअपराधतलवार लेकर धमका रहे युवक को सिरगिट्टी पुलिस ने धर दबोचा,25 आर्म्स...

तलवार लेकर धमका रहे युवक को सिरगिट्टी पुलिस ने धर दबोचा,25 आर्म्स एक्ट के तहत हुई कार्यवाही

राज भारत न्यूज / छत्तीसगढ़ / 31 जुलाई 2023 / बिलासपुर :-


’’ सिरगिट्टी पुलिस की आम्र्स एक्ट पर त्वरित कार्यवाही।
’’ आरोपी हथियार लेकर लोगो को अपना रौब दिखा रहा था।
’’ आरोपी हथियार के साथ पकडा गया।
’’ आरोपी के कब्जे से 01 नग लोहे का तलवार किया गया जप्त।
’’ आरोपी आदतन बदमाश है पूर्व मे भी कई प्रकरण दर्ज है।
’’ आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर।
’’ नाम आरोपी –
1. अजय यादव उर्फ दुर्गा यादव पिता बहोरन यादव उम्र 22 वर्ष निवासी महमंद नया तालाब के
पास लालखदान थाना तोरवा जिला बिलासपुर। (अप.क्र. 554/2023)

’’’’’’’’’
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 31.07.2023 के सूचना मिला कि शिव विहार गणेशनगर के पास आम जगह पर अजय यादव नाम का व्यक्ति अपने पास एक धारदार हथियार लेकर आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी पौरुष पुर्रे द्वारा तत्काल पेट्रोलिग के माध्यम से शिव विहार गणेश नगर के पास अजय यादव उर्फ दुर्गा यादव पिता बहोरन यादव उम्र 22 वर्ष निवासी महमंद नया तालाब के पास लालखदान तोरवा से धारदार लोहे के तलवार जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत् विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजन को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

        प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक पौरूष पुर्रे, सउनि धनेश साहू, आरक्षक संजय यादव, अशोक कोरम एवं अफाक खान की अहम भूमिका रही।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!