
राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / मध्यप्रदेश / भोपाल :- देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने 2023 के विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकते हुए दो राज्यों छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश में अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दिया है। भाजपा ने निकट विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में 21 सीटों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दिया है वही देर न करते हुए मध्यप्रदेश में भी भाजपा ने 39 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर चुनावी बिगुल फूंक दिया है।
दोनों राज्यों में एक साथ विधानसभा चुनाव प्रत्याशियों की सूची जारी होने पर भाजपा व काँग्रेस पार्टी में हलचल शुरू हो गया है बता दें कि इन दोनों सूचियों में पार्टी के कुछ कद्दावर नेताओं का नाम गायब होने से अन्य सूचियों को लेकर सभी चिंतित है वही पार्टी के नए नेताओं में उम्मीद जागी है।

