

छत्तीसगढ़ / 23 फरवरी 2023 / बिलासपुर :- दगौरी – विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भगवान भोलेनाथ की पावन नगरी देवरानी – जेठानी ऐतिहासिक पौराणिक हमारे सांस्कृतिक महत्व को दर्शाता है, यहाँ का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता में है, उक्त बाते पर्यटन स्थल ताला मंदिर मेला परिसर में 48 लाख से होने वाले सांस्कृतिक मंच उन्नय्यन, सौंदर्यीकरण विकास कार्यो की भूमिपूजन अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि कृषि उपज मंडी बिलासपुर के अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला ने कहा की मुख्यमंत्री द्वारा यहाँ के विकास के लिए राशि दिया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत सभापति संदीप योगेश यादव ने कहा कि राज्य सरकार जो कहती है वही करती है, छाया विधायक राजेन्द शुक्ला के प्रयासों से यह राशि स्वीकृत हुई है, सभी को इस कार्य के लिए बधाई। पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद दिवाकर तथा जनपद प्रतिनिधि मंडी सदस्य अमर टंडन ,संरक्षक कृष्ण चन्द्र महापात्रा तूफान ने भी संबोधित किया, संचालन समाज सेवी दशरथ सन्नाट ने किया, आचार्य द्वारा विधिविधान से पूजा अर्चना श्रीफल तोड़कर भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ किया गया।इस अवसर पर अमेरीकांपा सरपंच रोहित ध्रुव, संबलपुरी सरपंच विक्रम जोगी, मंदिर समिति के फागुराम निषाद, मुन्ना कौशिक, गंगा निर्मलकर, नरेंद्र गोस्वामी, अमरनाथ यादव, पंच कैलाश ध्रुव, सुरेश निषाद, भूषण यादव, नंदराम यादव, गौरीशंकर भारती पंच, विजय पूरी पंच, गौठान समिति अध्यक्ष मोहर भारती, महेश बन, कैलाश गिरी, मोहर, महादेव,भैयाराम, मुकेश कौशिक, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिजन ग्रामवासीजन उपस्थित थे।