
राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 02 नवंबर 2023 / गुरुवार / बिलासपुर :- काँग्रेस पार्टी कर्नाटक के राज्यसभा सांसद व अखिल भारतीय काँग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष जयराम रमेश ने होटल ईस्ट पार्क में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाँथो लेते हुए कहा भाजपा के पास चुनाव लड़ने के लिए छत्तीसगढ़ में कोई मुद्दा ही नही बचा है ये मुद्दा विहीन होकर चुनाव लड़ रहे है।उन्होंने यह भी कहा छत्तीसगढ़ में काँग्रेस पार्टी अपने 5 वर्ष के सुशासन को लेकर जनता के बीच जा रही है जहाँ राज्य की जनता काँग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को तवज्जो भी दे रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के इस्पात उद्योगों का निजीकरण कर रही थी जिसपर आपत्ति करते हुए भूपेश बघेल ने पत्र लिखकर प्रधनमंत्री से कहा उद्योगों का निजीकरण न करें अगर केंद्र सरकार उद्योग चलाने में असमर्थ है तो वे छत्तीसगढ़ सरकार को इन्हें संचालित करने की जिम्मेदारी दे लेकिन प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ सरकार को उद्योग देने से साफ इंकार कर दिया है।
राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश मे महँगाई चरम सीमा पर पहुँचा दि है साथ ही लोकतांत्रिक देश मे धर्म व जाति के नाम पर सांप्रदायिकता फैला रही है जिसे जनता भी अब भली भांति समझ चुकी है अब इसके अलावा इनके पास कोई मुद्दा भी नही बचा जिसे लेकर ये लोग जनता के पास जायें।