
राज भारत न्यूज / छत्तीसगढ़ / 01 नवंबर 2023 / बुधवार / बिलासपुर :- विधानसभा चुनाव के आते ही बाहरी राज्यों से अवैध सामग्रियों का राज्य में प्रवेश हो रहा है इसी तारतम्य में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग करने एवं अवैध सामग्री जप्त कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार(भापुसे) के निर्देशन मे थाना तोरवा द्वारा एफ एस टी और आर पी एफ के सहयोग से विशेष अभियान चलाया गया जो मुखबिर की सूचना पर अवैध चांदी के विभिन्न किस्म के जेवर पाए जाने पर और मौके पर वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं होना पाये जाने से 102 जाफौ. के चांदी के विभिन्न किस्म के जेवर 4 किलो 660 ग्राम कुल कीमती 325000 रूपये जप्त किया गया है।