Homeछत्तीसगढ़सिरगिट्टी में हुआ राष्ट्रीय सेवक संघ का पथ संचलन...पैदल दिखे सैकड़ो की...

सिरगिट्टी में हुआ राष्ट्रीय सेवक संघ का पथ संचलन…पैदल दिखे सैकड़ो की संख्या में संघ के कार्यकर्ता…युवाओं में दिखा जोश, क्षेत्र हुआ भगवामय

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 19 अक्टूबर 2024 / शनिवार / बिलासपुर / सिरगिट्टी :- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिलासपुर के महाराणा प्रताप उपनगर के सिरगिट्टी मे आज विजयादशमी उत्सव के दौरान पथ संचलन निकाला गया जो बन्नाक चौक से बस्ती , भवानी नगर,आदर्श नगर,महिमानगर,गोविंद नगर,होते सीता विहार,अंबिका विहार,आश्रय परिसर होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पहुँचे जहां अतिथियो ने मां भारती व डॉ.बलिराम हेडगेवार व गुरू जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर शस्त्र पूजन किये ।कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता श्रीगणेश व उपनगर कार्यवाहक राम नारायण साहू रहे मुख्य वक्ता गणेश जी (विभाग प्रचारक ) ने कहा समाज को एकरूपता एवं एक जुटता देने व हमारे समाज मे व्याप्त समस्याओ का समाधान बनना ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवको का मुल कर्तव्य है, उन्होने आगे कहा सामाजिक समरसता एवं कुटुम्ब प्रबोधन के साथ साथ पर्यावरण के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारियो का बोध होना चाहिए, साथ ही हमे नागरिक शिष्टाचार का पालन करना होगा तब ही हमारा समाज व आने वाली पीढ़ी मे राष्ट्र भक्ति दिखाई देगी,इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सिरगिट्टी के करीब 150 गणवेशधारी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

पथ संचलन के युवाओं में दिखा जोश

आरएसएस के पथ संचलन में शामिल सिरगिट्टी क्षेत्र के युवाओं में जोश दिखाई दिया वही ज्यादातर संख्या में शामिल क्षेत्र के युवा वर्ग संघ के पथ संचलन में चलते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे थे ।

सिरगिट्टी क्षेत्र हुआ भगवामय

सिरगिट्टी में आयोजित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पथ संचलन में सभी सेवकों के हाथ मे डंडा व भगवा रंग का झंडा दिखाई दे रहा था व पथ संचलन की लंबी कतार होने की वजह से क्षेत्र भगवामय हो गया था ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!