Homeअन्य खबरेआईजी व एसपी ने विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी...

आईजी व एसपी ने विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी सहित थाना प्रभारियों की ली समीक्षा बैठक

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 24 अगस्त 2023 / बिलासपुर :-

पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेन्ज एवं पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा विधान सभा आसन्न चुनाव को ध्यान में रखते हुये समस्त राजपत्रित पुलिस अधीकारियो एवं समस्त थाना प्रभारियों की आयोजित की गई अपराध समीक्षा बैठक।

शांति पूर्ण विधानसभा चुनाव निपटाने हेतु तैयारी करने के दिए गए निर्देश

मतदान केंद्र भ्रमण , अन्य राज्यों से आने वाले केंद्रीय बल के रुकने एवम अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए गए निर्देश

नए गुंडा एवम निगरानी फाइल खोलने के साथ जिला बदर के प्रकरण पेश किए जाएंगे

जिले में सघन गश्त पेट्रोलिंग एवम विजिबल पुलिसिंग किया जाएगा

शाम को सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारी निकलेंगे पेट्रोलिंग पर

प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत अधिकारियों को स्टार लगाकर दिया गया बधाई

आज 24.08.23 को पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेन्ज डा आनंद छाबड़ा व पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण चुनाव संचालन हेतु जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारियों का क्राइम मीटिंग लिया गया ।
मीटिंग में विधानसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आपराधिक किस्म के व्यक्तियों पर प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, गुण्डा, निगरानी, आदतन बदमाशो के विरुद्ध कार्यवाही , अधिक से अधिक लघु अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने , स्थाई व गिरफ्तारी वारण्ट की शत प्रतिशत तामिली के निर्देश दिये गये। साथ ही नए गुंडा एवम निगरानी बदमाशों का फाइल खोलने ,जिला बदर के प्रकरण पेश करने के निर्देश दिए गए।

  पुलिस महानिरीक्षक डॉ आनंद छाबड़ा द्वारा निर्देशित किया गया कि शहर में विजिबल पुलिसिंग होना चाहिए , शाम के समय जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी शहर में गश्त करें ताकि पुलिस और जनता के बीच आपसी तालमेल बढ़ सके ।

 पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह द्वारा द्वारा चुनावी वर्ष में आपराधिक मामलो का शत प्रतिशत निराकरण करने , महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित घटित अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने, संपत्ति संबंधी अपराधों में शत प्रतिशत बरामदगी एवं ऐसे अपराधों में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया गया।
समीक्षा बैठक दौरान ही प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत कर्मचारियों को पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर डा आनंद छाबड़ा एवं पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह द्वारा कंधे पर स्टार लगाकर पदोन्नत कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई ।
समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल ,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा , नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन पटेल ,नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार , उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, आजक तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा व जिले के समस्त थानो के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!