
छत्तीसगढ़ / 26 फरवरी 2023 / रायपुर :- छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के लिए एक बड़ी सौगात का पिटारा खोलते हुए अगले वर्ष से 28 सौ रुपये पर धान खरीदी समर्थन मूल्य देने का वादा किया है। यह वादा भूपेश बघेल ने रायपुर राजधानी में आयोजित हाँथ से हाँथ जोड़ो जन सभा के दौरान किया है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा चुनाव से पूर्व जब राहुल गाँधी छत्तीसगढ़ आये थे तो उन्होंने किसानों किसानों का कर्ज माफ कर उनका धान समर्थन मूल्य 2800 रुपये करने की बात कहे थे आज वह वादा काँग्रेस सरकार पूरी कर रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा इस वर्ष जो धान किसानों ने बेचा है उसका समर्थन मूल्य 2640 रुपये मिला अब वही आने वाले वर्ष में 2800 रुपये में मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ में काँग्रेस सरकार राहुल गाँधी के दिखाए हुए मार्ग पर चल रही है वही छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने का काम सरकार जोरो शोरो से कर रही है। सरकार राज्य में मजदूर, किसान, नौजवान,को साथ लेकर चल रही है इन सभी के लिए सरकार ने योजना बनाई है। ज्ञात हो कि काँग्रेस के राष्ट्रीय महाअधिवेशन के तीसरे दिन ही काँग्रेस ने कृषि व किसानों के लिए प्रस्ताव पारित किया है।
● 2023 के विधानसभा चुनाव में ब्रह्मास्त्र साबित हो सकता है धान समर्थन मूल्य की बढ़ोतरी
काँग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने से पूर्व अपने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों के धान खरीदी समर्थन मूल्य की बढ़ोतरी की घोषणा किये थे राज्य में काँग्रेस की सरकार बनने की इसे भी एक बड़ी वजह माना जाता है वही आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के हित मे एक बड़ी घोषणा करते हुए समर्थन मूल्य की राशि 28 सौ रुपये बढ़ा दिया है जो कि विधानसभा चुनाव में ब्रह्मास्त्र साबित हो सकता है।छत्तीसगढ़ राज्य किसानों का राज्य है यहाँ किसानों का हित अति महत्वपूर्ण है जिसे काँग्रेस अब अपना सबसे बड़ा हथियार बना कर चल रही है अब देखना यह है आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अपना कौन सा अस्त्र इस्तेमाल करती है।