Homeअपराधमर्डर...उधार की रकम 60 हजार वापस नही करने पर दो सगे भाइयों...

मर्डर…उधार की रकम 60 हजार वापस नही करने पर दो सगे भाइयों ने एक युवक की रॉड व डंडे से पिट पिट कर हत्या कर दिए,आरोपी पुलिस की हिरासत में

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 25 अक्टूबर 2024 / शुक्रवार / बिलासपुर / पचपेड़ी :- जानकारी के मुताबिक पचपेड़ी थाना अंतर्गत ग्राम पताईडीह के धन्नू काठले और सुरेश काठले दोनो भाई अपने ही गांव के बबलू जांगड़े को लेबर सरदार से भट्टा में काम करने बाहर जाने के लिए लगभग 60000₹ दिलाए थे लेकिन मृतक बबलू जांगड़े काम में नहीं जा रहा था और रकम वापस नहीं कर रहा था।
इसी दौरान आज दिनांक 24.10.24 को प्रातः लगभग 9.00 बजे के आसपास मृतक के आरोपीगणों के घर के पास पहुंचने पर उनमें वाद विवाद हुआ और आरोपीगणों द्वारा लाठी डंडा रॉड से मारपीट करने पर चोट लगने के कारण बबलू की हॉस्पिटल इलाज कराने ले जाते समय मृत्यु हो गई। मृतक के भाई प्यारेलाल के सूचना पर आरोपियों धन्नू काठले पिता स्व धनीराम 44 सालसुरेश काठले पिता धनीराम 39 साल दोनों निवासी पताई डीह के विरुद्ध प्रथम दृष्टया मामला मारपीट कर हत्या करना पाए जाने से पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!