
राज भारत न्यूज / छत्तीसगढ़ / 17 मार्च 2024 / रविवार / बिलासपुर :- सिरगिट्टी थाना अंतर्गत बन्नाक चौक में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। एक मासूम बच्ची की हत्यारे ने हत्या कर लाश को बन्नाक चौक के समीप गढ्ढा स्कूल कहे जाने वाले शासकीय स्कूल के पीछे फेंक दिया था। बच्ची की लाश को देखकर उसके साथ बालात्कार होने की भी आशंका जताई जा रही है फिलहाल डॉक्टर के प्रारंभिक रिपोर्ट के पश्चात ही बलात्कार की पुष्टि हो पाएगी वही सिरगिट्टी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
घटना आज रविवार की शाम 5:30 की है जब स्थानीय लोगो ने सिरगिट्टी पुलिस को स्कूल के पीछे किसी अज्ञात लाश होने की सूचना दिये। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर देखा कि एक मासूम बच्ची की लाश पड़ी हुई है पुलिस ने उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया व बच्ची के साथ बालात्कार होने की आशंका भी जताए।
जानकारी के मुताबिक बच्ची के परिजन सरगाँव जिला मूँगेली के अंतर्गत साँवाँ से सिरगिट्टी कमाने खाने आये हुए थे वही बच्ची की उम्र लगभग तीन वर्ष है जिसे बन्नाक चौक में ही रहने वाला एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़के ने बहला फुसला कर ले गया व बच्ची के साथ दुष्कर्म कर इसकी हत्या कर दिया । घटना के बाद सिरगिट्टी पुलिस ने आरोपी की पतासाजी कर उसे हिरासत में ले लिया व घटना की गहन पूछताछ में लगे हुए है।

फोटो – स्कूल का वह स्थान जहाँ घटना घटी
घटना की खबर लगते ही सिरगिट्टी क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई वही लोग पुलिस को लेकर भी सवाल उठा रहे है। फिलहाल पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वही वहिशी दरिंदे की इस हरकत से क्षेत्र शर्मसार हो गया सभी उक्त घटना की निंदा कर रहे है।
● सत्यवती हत्या काण्ड के बाद यह दूसरी शर्मसार करने वाली घटना
ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना 2001 में सिरगिट्टी क्षेत्र के नयापारा में हुई थी जहाँ नयापारा से लगे रेल्वे की खाली जमीन पर सत्यवती यादव नाम की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म कर आरोपियों ने हत्या कर दिया था। सत्यवती यादव हत्याकांड के बाद स्थानीय नागरिकों में काफी आक्रोश देखने को मिला था घटना में गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने बिना साक्ष्य के न्यायालय में पेश कर दिया था बाद मे घटना के सभी आरोपी बाईज्जत रिहा हो गए ।
● सिरगिट्टी बनता जा रहा नशेड़ियों का गढ़
सिरगिट्टी क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार फलता फूलता जा रहा है जहाँ युवाओं से लेकर नाबालिग तक नशे में लिप्त होते जा रहे है जिनपर किसी का अंकुश नही है। उक्त घटना की भी वजह को भी नशे से जोड़कर देखा जा रहा है क्षेत्र में कई जगहों पर लोग स्वतंत्र रूप से शराब सहित अन्य कई नशे का उपयोग करते दिखाई देते है जिसपर अंकुश लगाने की सख्त जरूरत है नही तो ऐसे ही कई घटनाओं की पुनरावृत्ति होती रहेगी ।