Homeअपराधसिरगिट्टी पुलिस को मिली चोरी पकड़ने में बड़ी सफलता,चोर हिरासत में वही...

सिरगिट्टी पुलिस को मिली चोरी पकड़ने में बड़ी सफलता,चोर हिरासत में वही सराफा व्यापारी भी संदेह के दायरे में

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 27 जून 2024 / गुरुवार / बिलासपुर :-

सिरगिट्टी पुलिस को चोरी के मामले में मिली बड़ी सफलता,,2 वर्षो में कर डाला 25 लाख रुपये की चोरी,,गोलबाजार के सराफा व्यापारी को बेचता था चोरी का माल,,हो सकते है बड़े खुलासे

थाना सिरगिट्टी पुलिस के जमीन तले पांव उस समय खिसक गई जब एक मामूली से चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ कर पूछताछ किया तो उससे चोरी का बड़ा खुलासा हो गया।दरअसल 22 अलग-अलग राज्य एवं दिगर जिलों से चोरी के मामले में सिरगिट्टी पुलिस को आदतन चोर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है।सिरगिट्टी पुलिस के अनुसार तिफरा सूर्य विहार कॉलोनी निवासी प्रार्थी दीपक कुमार ने उसके घर से सोनी,चांदी,मोटरसाइकिल और नगद 10,000 रुपए चोरी होने की शिकायत सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई थी।सिरगिट्टी पुलिस चोर की तलाश कर ही रही थी कि थाने में पदस्थ केशव मार्को को कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए चोरी का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ।जिसमें सूर्या विहार में हुई चोरी के आरोपों का चेहरा कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए चोरी के आरोपी से मिल रहा था। वहीं तिफरा सूर्या विहार के क्षेत्र वासियों ने यहां किराए पर रह रहे अनूपपुर निवासी रामचंद्र राठौर को चोरी के संदेह पर सिरगिट्टी पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में आरोपी ने बिलासपुर सिरगिट्टी रतनपुर कोटा मस्तूरी बेलगहना मुंगेली लोरमी जरहा गांव रायगढ़ और सक्ति के अलावा अनूपपुर डिंडोरी और मंडला सहित 22 राज्य और दीगर जिलों में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि उसने दो वर्षों में 25 लाख रुपए से ज्यादा की चोरी की है।वह चोरी का माल थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत गोल बाजार स्थित शेखर सोनी के पास बेचना स्वीकार किया है। पुलिस ने आदतन चोर की निशान देही पर चोरी का माल खरीदने वाले शेखर सोनी को गिरफ्तार किया है।अन्य खरीददारों की भी पतासाजी एवं तलाश की जा रही है।जल्द ही इस मामले में एक और बड़ा खुलासा किया जाएगा।
कार्यवाही में सिरगिट्टी थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी, चुनाराम धु्रव, प्र.आर. 675 प्रवीण पाण्डेय, आरक्षक केशव मार्को, रौनक पाण्डेय व विरेन्द्र राजपूत की अहम भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!