Homeअपराधडेम घूमने गए कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ तीन मनचले लड़कों...

डेम घूमने गए कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ तीन मनचले लड़कों ने छेड़खानी व बदसलूकी कर धमकाते हुए रुपये की किये माँग…. सभी आरोपी पुलिस की हिरासत में

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 26 अक्टूबर 2024 / शनिवार / बिलासपुर / कोटा :- औरा पानी डेम घूमने आये कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ कोटा क्षेत्र के बदमाश व मनचले लड़कों ने सुन – सान जगहों का फायदा उठाते हुए छात्राओं के साथ छेड़खानी करना शुरू कर दिया जब साथ रहे छात्रों ने उक्त लड़कों को ऐसा करने से मना किया तो वे उनपर भी नाराज हो गए व क्षेत्रीय निवासी होने की धमकी देते हुए छात्रों को धमकाने लगे साथ ही उनसे जबर्दस्ती रुपयों की माँग करने लगे ।

बता दें कि बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (IPS) के द्वारा महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों मे त्वरित और सख्त वैधानिक कार्यवाही करने हिदायत दिया गया है। इसी परिपेक्ष्य में थाना कोटा में प्रार्थिया द्वारा एक रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 25.10.2024 की शाम को औरापानी में घूमने दौरान 3 आरोपियों के द्वारा बुरी नियत रखते हुए डरा धमकाकर छेड़छाड़ कर पैसा माँगा गया ।उक्त घटना को उच्च अधिकारियों से अवगत कराकर तत्काल टीम तैयार कर आरोपियों को पकड़ने के लिए भेजा गया, जिनके द्वारा तीनों आरोपियों राकेश जायसवाल पिता अशोक जायसवाल उम्र 34 वर्ष , विकास यादव पिता नंद कुमार यादव उम्र 20 वर्षधर्मेंद्र श्रीवास पिता रामेश्वर श्रीवास उम्र 29 वर्ष सभी साकिनान ग्राम मंझगांव थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ. ग.) को तत्काल गिरफ़्तार कर कोटा थाना द्वारा धारा 140(1),308(5),127(7),74,115(2),351(2)3(5) बी. एन. एस. के तहत कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा हेतू न्यायालय पेश कर दिया गया । बिलासपुर पुलिस द्वारा ऐसे बदमाशों पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जाएगी एवं क्राइम रिकॉर्ड होने पर गुंडा बदमाशों की सूची में नाम जोड़ दिया जाएगा। साथ ही आमजनों से विनम्र निवेदन है कि सुनसान जगहों /जंगलों/डैम आदि जगहों पर अंधेरे में ना जाएँ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!