HomeUncategorizedबॉलीवुड का भगवान ने किया छॉलीवुड की ओर रुख, 9 फरवरी को...

बॉलीवुड का भगवान ने किया छॉलीवुड की ओर रुख, 9 फरवरी को होंगी पहली छत्तीसगढ़ी फ़िल्म गाँव के जीरो शहर माँ हीरो रिलीज,नई हिंदी फ़िल्म लंतरानी भी ओटीटी मे 9 फरवरी को होगी प्रदर्शित

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 08 फरवरी 2024 / गुरुवार / बिलासपुर :-

● शाहरुख़ खाना की फ़िल्म रईस सहित नावाजुद्दीन सिद्दीकी की फ़िल्म बाबू मुसाया बंदूक बाज और नेटफिलिक्स की चर्चित फ़िल्म चमन बहार सहित अन्य कई फिल्मों मे किया शानदार अभिनय

● नई हिंदी फ़िल्म लंतरानी भी ओटीटी के जी 5 मे 9 फरवरी को होंगी रिलीज

● मुख्यतः अंबिकापुर के है स्थायी निवासी वर्तमान निवास मुंबई है

बिलासपुर :- बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड मे एक अलग पहचान बनाई है जिनके अभिनय के दर्शक कायल है बॉलीवुड के ऐसे चर्चित अभिनेता भगवान तिवारी जो अब किसी पहचान के मोहताज नहीं है वे अब हिंदी फिल्मों के बाद छत्तीसगढ़ी फिल्मों की ओर रुख करते हुए फ़िल्म गांव के जीरो शहर माँ हीरो मे एक मुख्य किरदार मे नजर आएंगे। छत्तीसगढ़ी फ़िल्म गाँव के जीरो शहर माँ हीरो का लेखन व निर्देशन उत्तम तिवारी ने किया वही फ़िल्म के निर्माता मनोज राजपूत है।

साथ ही उनकी नई हिंदी फ़िल्म लंतरानी भी ओटीटी के जी 5 मे 9 फरवरी को रिलीज हो रही है। जिनके निर्माता अंबिकापुर निवासी प्रणय गर्ग है। बता दें की फ़िल्म लंतरानी की पूरी शूटिंग अंबिकापुर के खूबसूरत वादियों मे हुई है जिसमे बॉलीवुड के हास्य कलाकार जॉनी लिवर और वेब सीरीज के जाने माने अभिनेता जितेंद्र उर्फ़ जीतू भैया सहित स्थानीय कलाकार दिनेश सिन्हा भी है।फ़िल्म अभिनेता भगवान तिवारी ने दोनों फिल्मों मे अभिनय करने का अच्छा खासा रकम लिया है जो की बॉलीवुड स्तर की राशी है। अपने चहेते अभिनेता भगवान तिवारी की दोनों फिल्मों को लेकर दर्शक काफी उत्सुक है।

● फ़िल्म को लेकर भगवान तिवारी ने यह कहा

बॉलीवुड अभिनेता भगवान तिवारी से बॉलीवुड से छॉलीवुड की ओर रुख करने की वज़ह पूछी गई तो उन्होंने बताया फ़िल्म की स्क्रिप्ट अच्छी रहने पर वे किसी भी फ़िल्म मे अभिनय कर लेंगे। उन्होने यह भी कहा छत्तीसगढ़ी फिल्मों मे अभिनय करने से अगर फिल्मों को बॉलीवुड मे पहचान मिलती है तो वे अपने राज्य के फिल्मों की तरक्की के लिए यह भी करेंगे “

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!