Homeअपराधपुराने बस स्टैंड में गुंडागर्दी कर रहे असामाजिक तत्वों को पुलिस ने...

पुराने बस स्टैंड में गुंडागर्दी कर रहे असामाजिक तत्वों को पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर पकड़ा…वीडियो वारयल होने पर तत्काल पहुँची पुलिस…गुंडागर्दी के खिलाफ होगी कठोर कार्यवाही – एसपी रजनेश सिंह

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 27 अक्टूबर / 2024 / रविवार / बिलासपुर / सिटी :-

पुराना बस स्टैंड में गुंडागर्दी करते हुए वायरल वीडियो वालों पर तारबाहर पुलिस का प्रहार

पुराना बस स्टैंड से गुंडागर्दी करते 02 आरोपियों को पकड़ा गय
दोनों आरोपियों के विरुद्ध पृथक-पृथक आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर जेल भेजा गया

सोशल मीडिया के रील से प्रभावित युवाओं को आजकल गुंडागर्दी का खुमार चढ़ा हुआ है वही आदतन नशेड़ी भी नशे में लिप्त होकर गुंडागर्दी कर आम लोगों मे दहशत फैला रहे है जिसकी वजह से जिले में लगातार वारदात हो रहे है जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए कठोर कार्यवाही शुरू कर दिया है।

        वही जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा आदतन अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने एसपी द्वारा पुलिस को निर्देश प्राप्त हुए हैं इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई की पुराना बस स्टैंड में कुछ लड़के शराब भट्टी के पास गुंडागर्दी करके दहशत का माहौल बना रहे हैं कि सूचना पर तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  उमेश कश्यप नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) अक्षय प्रमोद साबद्रा(भापुसे) को दी गई जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल उपद्रवियों को पड़कर कारवाई  करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर तत्काल एक टीम पुराना बस स्टैंड की ओर रवाना हुई जो टीम को देखकर दो लड़के मौके से भागने के फिराक में थे जिन्हें दौड़ा कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम हीरालाल उर्फ खोटली निवासी चाटीडीह, अरमान खान निवासी मगरपारा बताये जिनके पास से एक लोहे का खोखला पाइप एवं 02 नग धारदार चापड़ बरामद हुआ दोनों आरोपियों के विरुद्ध पृथक- पृथक आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई तथा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया ।
वही पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा है गुंडागर्दी करने वालों बदमाशों ,गुंडा ,असामाजिक तत्वों पर बिलासपुर पुलिस की कठोर वैधानिक कार्यवाही जारी रहेगी। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!