
राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / बिलासपुर / सिटी समाचार :-
राज्य सरकार ने राज्य के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम को छत्तीसगढ़ के नए पुलिस महानिदेशक ( DGP ) प्रभारी के रूप में पद स्थापना दे दी है इस संबंध में गृह विभाग ने अपना आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया है । अरुण देव गौतम पूर्व डीजीपी अशोक जुनेजा की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल 03 फरवरी की शाम 05 बजे समाप्त हो गया है । बता दें कि परिस्थितियों को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने जल्द ही नए डीजीपी की नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया है अब इसमें कोई औपचारिकता शेष नही रह गया है ।
नए डीजीपी से नई रणनीति के साथ नए जिम्मेदारी की उम्मीद
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम की नियुक्ति से राज्य में विशेष पुलिसिंग व कानून व्यवस्था पर नई रणनीति की उम्मीद की जा रही है । श्री गौतम के अगुवाई में छत्तीसगढ़ पुलिस को और भी अधिक प्रभावी बनाने के प्रयास होंगे ।
अरुण देव गौतम बिलासपुर आईजी भी रह चुके है
1992 बैच के आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम 2010 में बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ( I G ) रह चुके है। 13 मई 2013 में झीरम नक्सली हमले के बाद उन्हें बस्तर का आईजी बना दिया गया ।
इन तीन नामों पर बहुत दिनों से चल रही थी चर्चा
छत्तीसगढ़ राज्य में डीजीपी के पद स्थापना के लिए बहुत दिनों से तीन आईपीएस अधिकारियों के नामों की चर्चा जोरों शोरो से चल रही थी जिनमे मुख्य रूप से अरुण देव गौतम, पवन देव व हिमांशु गुप्ता रहे लेकिन अब सारे अटकलें दूर हो गए और इन तीन नामो में से नए डीजीपी का मुहर अरुण देव गौतम के नाम पर लग गई है ।