Homeछत्तीसगढ़रायगढ़कांबिंग गस्त में संदिग्धों के साथ 67 फरार वारंटियों को किया गया...

कांबिंग गस्त में संदिग्धों के साथ 67 फरार वारंटियों को किया गया गिरफ्तार
शहर सहित देहात थानों में चलाया गया विशेष अभियान
6 जुआरियों से 32,000 किया गया जप्त


छत्तीसगढ़ /24फरवरी 2023/रायगढ़-: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले में रात्रि गस्त को और सुदृढ बनाने तथा गस्त दौरान फरार वारंटियों एवं घूमते पाये गये संदिग्धों पर प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं, निर्देशों के पालन में बुधवार की रात्रि एडिशनल एसपी रायगढ़ संजय महादेवा, एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडे, एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय एवं देहात थानों में पुलिस टीमों ने कॉम्बिन गस्त कर संदिग्धों एवं वारंटियों की धरपकड़ किया गया।
जिला मुख्यालय में रात्रि 11ः30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में रात्रि गश्त पार्टी को एडिशनल एसपी संजय महादेवा द्वारा ब्रीफ कर उनके थाना क्षेत्र के फरार वारंटियों के सकुनत में जाकर चेक करने और कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा चेकप्वाइंट में लगे गस्त स्टाफ को उनके एरिया में घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ करने व घूमक्कड़ व्यक्ति के समाधान कारक जवाब नहीं देने पर पेट्रोलिंग पार्टी को पांइट देकर संदेहियों को थाना लेकर आने निर्देश दिया गया।
कॉम्बिंग गस्त दौरान रात्रि साइबर सेल एवं कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा केवड़ाबाड़ी शिवा नगर क्षेत्र में जुआ फड से 06 आरोपियों को पकड़ा गया है जिनके फड से 32000 नगद जप्त किया गया है। वहीं घरघोड़ा पुलिस ने 2 संदिग्ध युवकों को पकड़ा है जिनके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संदेहियों से बारीकी से पूछताछ कर अन्य चोरी मामलों में माल मुल्जिम पतासाजी का निर्देश थाना प्रभारी घरघोड़ा को दिया गया हैं।
इसी क्रम में कल जिले के थाना, चैकियों में 07 स्थायी वारंटी, 35 गिरफ्तारी वारंटी एवं 25 संदिग्ध घूमते युवकों को पकड़ा गया है जिन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। अभियान दौरान लैलूंगा पुलिस द्वारा 04 तथा थाना घरघोड़ा, तमनार, खरसिया द्वारा 1-1 स्थायी वारंटियों को पकड़ा गया है। वहीं गिरफ्तारी वारंटियों में पुसौर, कोतरारोड़ पुलिस ने 06, कोतवाली, भूपदेवपुर ने 5-5 एवं चैकी खरसिया ने 4-4 वारंटियों को उनके सकुनत से हिरासत में लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!