

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 06 सितंबर 2024 / शुक्रवार / बिलासपुर :-
● गणेश नगर वार्ड नं 46 प्राथमिक शाला में हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस साथ बच्चो के लिए न्योता भोज कार्यक्रम रखा गया।
शासकीय प्राथमिक शाला गणेश नगर में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शाला परिवार के सभी शिक्षकों के तरफ से सभी बच्चों को न्योता भेजा कराया गया, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वार्ड पार्षद इब्राहिम खान (अब्दुल) ने भी इस अवसर पर स्कूल के बच्चों को भोजन परोसकर खिलाया । पार्षद अब्दुल ने अपने उदबोधन में कहा बच्चों को भोजन खिलाना एक सुखद अनुभव रहा है बच्चों को भोजन खिलाना ईश्वर को भोग लगाने जैसा प्रतीत होता है। उक्त कार्यक्रम में प्रतिनिधि राज बंजारे का सहयोग विशेष सहयोग रहा है ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान पाठिका रौशन आरा खान शिक्षकगण अलीमा बेगम, एम आशा, मीनाक्षी सिंह ठाकुर, ज्योति कुजूर, चंचल मोदेकर, बाबू लाल तिवारी। विशेष रूप से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गणेश नगर प्रधान पाठक राघवेन्द्र राव, विजय तिर्की, शबनम सिद्दीकी, प्रभात सर, मिश्रा सर, शर्मा सर, सोनी सर एवम् समस्त शिक्षक शिक्षिका पूर्व शाला शिक्षक जे पी तिवारी भी उपस्थित रहे। शाला प्रबंधन समिति कि अध्यक्ष सुनीता सोनवानी एवं सदस्य रोशनी खांडे, इक्का, रेखा सोनी उपस्थित रहे। समस्त अतिथियों एवं अवस्थित शिक्षक शिक्षकों के अपने बच्चों को न्योता भोज कराया।