

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 09 नवंबर 2023 / गुरुवार / बिलासपुर :- बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की बाईक रैली बुधवार को ऐतिहासिक रूप से निकली है। उक्त बाईक रैली में हजारों की तादाद में बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के लोग शामिल थे जिसकी कतार देख लोग अचंभित रह गये है। आम आदमी पार्टी के बिल्हा विधानसभा प्रत्याशी सरदार जसबीर सिंग चावला बुधवार को आयोजित इस बाईक रैली में खुली जीप पर मुख्य रूप से अगुवाई कर रहे थे और हाँथ जोड़कर मतदाताओ से पार्टी पक्ष में वोट देने अपील कर रहे थे वही उनके पीछे हजारों युवा मोटरसाइकिल में सवार झंडे लेकर कतारबद्ध नजर आ रहे थे।

बता दें कि बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में अचानक से आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों का रुझान देख दूसरी बड़े पार्टी के नेता सकते में आ गए है वही अन्य क्षेत्र में भी लोग दबी जुबान से आम आदमी पार्टी को लेकर चर्चा कर रहे है। कहा जाता है कि बिल्हा विधानसभा क्षेत्र की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाली क्षेत्र सिरगिट्टी में भी एक विशेष जाति का बड़ा समूह सहित दो अन्य पार्टियों के पुराने कार्यकर्ता भी अब अंदरूनी रूप से आम आदमी पार्टी का समर्थन करते नजर आ रहे है।
● इन इन क्षेत्रों के लोग शामिल थे रैली में और हुआ भव्य स्वागत
बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की मोटरसाइकिल रैली इन क्षेत्रों से होकर गुजरी है जहाँ इनका भव्य स्वागत भी हुआ
