Homeअपराधउड़ीसा से स्विफ्ट कार में गाँजा लाकर तस्करी कर रहे दो युवकों...

उड़ीसा से स्विफ्ट कार में गाँजा लाकर तस्करी कर रहे दो युवकों को पुलिस ने धर दबोचा,20 किलो गाँजा सहित वाहन जप्त

छत्तीसगढ़ / 27 फरवरी 2023 / रायगढ़ :-
पुलिस ने किया स्विफ्ट कार पर गांजा तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार
● ओडिशा से गांजा लेकर निकले तस्करों की सूचना पर कटकलिया रोड में नाकेबंदी कर आरोपियों को पकड़ी पुलिस
● कार में रखा 20 किलो गांजा और स्विफ्ट कार जप्त, आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही

रायगढ़. सीमावर्ती राज्य ओडिशा, झारखंड से गांजे की तस्करी की संभावना को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा लैलूंगा, तमनार धरमजयगढ़ थाना प्रभारी को क्षेत्र में सूचना संकलन सुदृढ कर मुखबीर एवं पुलिस स्टाफ लगाकर प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया गया है, निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी लैलूंगा उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी को गांजा रेड कार्यवाही में सफलता मिली है। लैलूंगा पुलिस द्वारा तस्करों के ओडिशा से गांजा लेकर निकले निकलने और लैलूंगा की ओर आने की मुखबीर सूचना में पाकरगांव कटकलिया रोड पर लगाई गई नाकेबंदी में पुलिस टीम के हाथ स्विफ्ट कार में गांजा तस्करी कर रहे दो शातिर गांजा तस्कर आये हैं जिनके कब्जे से 20 किलो गांजा बरामद हुआ है।
जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी लैलूंगा को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा पासिंग स्विफ्ट कार में दो व्यक्ति उड़ीसा से गांजा लेकर निकले हैं जिनके लैलूंगा क्रास कर आगे बढ़ने की संभावना है। थाना प्रभारी ने सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके मार्गदर्शन पर जशपुर जिले के मुख्य मार्ग के अतिरिक्त गांव से होकर गुजरने वाले रास्तों पर अपने स्टाफ लगा कर रखा गया।
सुबह ग्राम पाकरगांव, कटकलिया रोड पर नाकेबंदी कर रही पुलिस टीम के हाथ मुखबीर द्वारा बताया गया ओडिशा पासिंग स्विफ्ट कार ओ.आर. 02 ए.वी. 5032 आते दिखा जिसे रोका गया और वाहन में बैठे दो व्यक्तियों को नाकेबंदी की कारण से अवगत कराकर पुलिस टीम द्वारा विधिवत वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के अंदर 20 पैकेट खाकी पेपर से लिपटा हुआ करीब 20 किलो गांजा कीमत करीब 2,40,000 का मिला जिसके परिवहन के संबंध में दोनों व्यक्ति ठमेंद्र यादव और सुनील सिंह से पूछताछ करने पर कोई समाधान कारक जवाब नहीं दिए और ना ही कोई वैध कागजात पेश किए।
आरोपियों द्वारा गांजे की अवैध तस्करी कर ना पाए जाने से आरोपियों से 20 किलो गांजा तथा स्विफ्ट कार कीमत 5,00,000 जुमला कीमती 7,40,000 की जब्ती कर आरोपी ठमेंद्र यादव पिता जेनामणी यादव उम्र 26 साल निवासी बगईझरिया थाना बागबाहर जिला जशपुर, सुनील सिंह पिता भोला सिंह राजपूत उम्र 38 साल निवासी शोभाछतरा थाना बोरिया जिला बलिया (उत्तर प्रदेश) हाल मुकाम बेहरा पाठ तालाब के पास झाड़सुगुड़ा (उड़ीसा) पर थाना लैलूंगा में धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी लैलूंगा उपनिरीक्षक आर. एस. तिवारी के नेतृत्व में कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक सोमेश गोस्वामी, जयशरण चंद्रा, आरक्षक हेलारियुस तिर्की, जॉन प्रकाश टोप्पो की अहम भूमिका रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!