

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / बिलासपुर / छ.ग.प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज से विधी विभाग बिलासपुर के अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में विधी विभाग के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुलाकात कर उनके कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दिए साथ ही उनके जन्मदिन पर दीर्घायु की कामना करते हुए बधाई व शुभकामनाएँ दिया गया एवं संगठन के विषय पर विस्तृत चर्चा किया गया है । प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी आगंतुकों पदाधिकारियों का आभार व्यक्त कर कहा विधि विभाग को और भी अधिक मजबूत कर प्रदेश में लोगो को न्याय दिलवाने का कार्य किया जाएगा ।
प्रतिनिधि मंडल में विधी विभाग के अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, अधिवक्ता आदित्य यादव, अधिवक्ता विकास तिवारी एवं रतीष श्रीवास्तव उपस्थित थे।