Homeछत्तीसगढ़पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED टीम ने लिया...

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED टीम ने लिया हिरासत में…मामला शराब घोटाला व मनी लॉन्ड्रिंग का..कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED की गाड़ी को रोकने का किया प्रयास

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / रायपुर :- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है और अपने साथ लेकर चली गई, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की गाड़ी को रोकने की कोशिश की, हालांकि, ED की टीम पहले भी चैतन्य बघेल से पूछताछ कर चुकी है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित घर पर आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी है. पिछले कुछ वर्षों से छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के आरोपों को लेकर सियासी माहौल गर्माया हुआ है. इसी सिलसिले में ईडी ने कई बार भूपेश बघेल और उनके सहयोगियों के परिसरों पर छापेमारी की है


ईडी सूत्रों के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिलने के बाद यह कदम उठाया गया. इस मौके पर भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए लिखा कि आज बेटे का जन्मदिन है, केंद्र सरकार ने तोहफा भेजा है. जैसे ही खबर फैली कि ईडी की टीम भूपेश बघेल के घर पर रेड कर रही है, कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए. कार्यकर्ताओं ने घर के दोनों गेट पर जमीन पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईडी की गाड़ियों पर पथराव भी हुआ है।


भिलाई स्थित घर पर भीड़ को काबू करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है, यह सब उस वक्त हो रहा है, जब छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है और भूपेश बघेल सत्र में भाग लेने के लिए घर से पहले ही निकल गए थे. यह घोटाला सिर्फ कानूनी मामला नहीं बल्कि राजनीतिक तौर पर भी बड़े विवाद का कारण बन गया है. सरकार पर आरोप है कि शराब के ठेके में करोड़ों रुपए की हेराफेरी हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए ईडी, आयकर विभाग और सीबीआई जैसी एजेंसियां इसमें सक्रिय हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!