


छत्तीसगढ़ / 04 फरवरी 2023 /बिलासपुर :- काँग्रेस पार्टी का हाँथ से हाँथ जोड़ो पदयात्रा शुक्रवार को राजकिशोर नगर पहुँचा जहाँ उक्त पदयात्रा में राजकिशोर नगर के नागरिक भी शामिल हुए । काँग्रेस पार्टी की हाँथ से हाँथ जोड़ो पदयात्रा जिसकी शुरुआत 26 जनवरी से हुई व समापन 26 मार्च को होगा एक महीने तक चलने वाली यह पदयात्रा पिछले कुछ दिनों से बेलतरा विधानसभा में भ्रमण कर रही है।
काँग्रेस नेत्री व राजकिशोर नगर की पार्षद संध्या तिवारी ने बताई की 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन ही काँग्रेस का हाँथ से हाँथ जोड़ो पदयात्रा का आगाज हुआ है जो अब संपूर्ण बेलतरा विधानसभा में भ्रमण करेगी जिसका उद्देश्य राज्य सरकार की उपलब्धि सीधे जनता तक पहुँचाना व जनता की समस्याओं को राज्य सरकार तक पहुँचाना है वही पर भारतीय जनता पार्टी की नाकामियों से जनता से अवगत कराना है। हमारे नेता राहुल गाँधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत देश भर घूमे इसी को आत्मसात कर हम बेलतरा विधानसभा घूमेंगे जिससे अगली बार हमारा बेलतरा भी भाजपा मुक्त हो जाये और भूपेश सरकार में शामिल हो जाये।
हाँथ से हाँथ जोड़ो पदयात्रा में पार्षद संध्या तिवारी, जिला पंचायत सदस्य अंकित गौराहा सहित सैकड़ो काँग्रेसी व आम नागरिक शामिल थे।