
छत्तीसगढ़ / 23 फरवरी 2023 / बिलासपुर :- मंगला स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों ने बुधवार को मूक बधिर शाला आनंद निकेतन स्कूल पहुँचकर मानवता का परिचय देते हुए मूक बधिर बच्चों को कपड़े व खिलौने भेंट कर उनके साथ समय बिताते हुए उनके प्रति अपना पन दिखाया है।
इस दौरान स्वामी आत्मा नंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल मंगला की प्रधान पाठिका शकुंतला वैष्णव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा ईश्वर ने सभी को एक जैसे नही बनाया है कही किसी मे कुछ कमी रह गई है वही जिनको ईश्वर ने सक्षम बनाया है उन्हें दूसरों से प्रेम कर उनका दुःख बाँट लेना चाहिए और यही ईश्वर की सच्ची भक्ति है। आज इन मूक बधिर बच्चों के साथ हमारे स्कूल के विद्यार्थियों ने जिस प्रकार सहानुभूति व अपना पन दिखाया है वह इन बच्चों के मानवता की पहली सीढ़ी है वही हम सभी शिक्षक शिक्षिका भी यही चाहते है कि जब बच्चा यहाँ से पढ़ कर निकले तो उसके मन मे सबके प्रति अपना पन और प्रेम हो । स्कूल की शिक्षिका अर्चना ने भी भावनात्मक रूप से कहा मूक बधिर बच्चों को हमारे प्यार की जरूरत है जिससे ये काफी खुश होते है और इनकी खुशी मतलब भगवान की खुशी है। इस दौरान स्कूल के छात्र छात्रायें काफी मात्रा में उपस्थित थे सभी ने आनंद निकेतन स्कूल के बच्चों के साथ जमकर खेल कूद किये ।