
राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 18 अक्टूबर 2024 / शुक्रवार / बिलासपुर / सिटी :- सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंदरू पारा चांटीडीह में आज तड़के सुबह 09 बजे के लगभग प्रेम प्रसंग के चलते एक लड़के ने अपनी ही प्रेमिका के घर मे घुसकर उसकी हत्या कर दिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक का नाम सागर साहू है जो कि अपने ही मोहल्ले चांटीडीह में रहने वाली लड़की प्रियंका देवांगन से प्रेम किया करता था वही लड़की को भी उक्त लड़के से प्रेम था लेकिन किसी बात को लेकर पिछले एक महीने से दोनों के बीच विवाद चल रहा था जिसके चलते लड़की ने लड़के से बात चीत करना बंद कर दिया था ।
दोनों के बीच बात चित न होने की वजह से आरोपी लड़का हमेशा तनावग्रस्त रहता था जिसके चलते आज वह अपनी प्रेमिका प्रियंका देवांगन के घर जाकर उसे बात करने मनाने लगा वही लड़की ने उससे बात करने से इंकार कर दिया जिससे नाराज प्रेमी लड़के ने अपनी प्रेमिका की घर के अंदर ही हत्या कर दिया व खून से लथपथ प्रेमिका को छोड़ चला गया ।
सूचना पर पहुँची सरकण्डा पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर आरोपी लड़के को खोजकर तत्काल हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद क्षेत्र में मातम सा माहौल है ।