


छत्तीसगढ़ / 13 मार्च 2023 / बिलासपुर :- विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान बिलासपुर की एक बड़ी घटना को लेकर कार्यवाही की माँग विधानसभा में गूँजने लगी दरअसल मामला है बिलासपुर सीवरेज का जिसकी शुरुआत भाजपा शासन काल के दौरान हुआ था जो कि लगभग 15 साल से अधिक समय तक चलता रहा है। बिलासपुर में चल रहे सीवरेज का कार्य पूरे राज्य में चर्चा का विषय है लंबे समय से चल रहे इस निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार सहित कई प्रकार की त्रुटियों को देखा गया है वही सीवरेज योजना के अंतर्गत चल रहे कार्य के गड्ढे में एक बालक आदित्य वैष्णव की मौत हो गई है जिसे लेकर आज विधानसभा में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने मांग उठाते हुए सीवरेज कार्य के ठेकेदार पर कार्यवाही व संबंधित विभाग के अधिकारियों पर उचित कार्यवाही की मांग भी किए हैं। विधायक पांडे ने यह भी कहा उक्त सीवरेज का कोई सार्थक परिणाम अभी तक सामने नही आया है वही इसमे 15 वर्ष के दौरान दर्जनों मौतें भी हो गई है। विधायक शैलेष पांडे ने मृतक के परिजनों को मुआवजे के रूप में रुपए 10 लाख देने की भी माँग किये है । इस घटना पर विधानसभा सत्र में जमकर आवाज उठी है जिसमें मंत्री रविंद्र चौबे ने भी समर्थन करते हुए उक्त घटना पर सख्त कार्यवाही की माँग किये है वहीं पर लंबे समय से चल रहे सीवरेज कार्य से हो रही परेशानियों को रखते हुए विधायक धर्मजीत सिंह ने सीवरेज के गड्ढों को बंद कर उचित व्यवस्था करने की मांग किए हैं साथ ही विधायक शैलेश पांडे के मांग का समर्थन करते हुए मृतक बालक आदित्य वैष्णव के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग किये है। बिलासपुर सीवरेज से आम नागरिक हताहत हो चुका है या बात विधायक धर्मजीत ने कही है।

● विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने दिए कार्यवाही के आदेश
छत्तीसगढ़ विधानसभा में बिलासपुर सीवरेज में हुई मौतें सहित कार्य के प्रति लापरवाही व भ्रष्टाचार के मामले में आवाज उठने पर विधानसभा अध्यक्ष ने उक्त माँग को गंभीरता से लेते हुए दोषियो पर कार्यवाही का आदेश दे दिया है।बता दें कि 2008 से शुरू हुई सीवरेज कार्य का परिणाम आज तक सामने नही आया और लगातार सड़को की खुदाई जारी है वही इस योजना को पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने अपने कार्यकाल के दौरान शुरू किया था करोड़ो की योजना वाली सीवरेज प्रोजेक्ट को असफल प्रोजेक्ट भी माना जाता है।
● भाजपा शासन में रहे ठेकेदार व अधिकारियों पर गिरेगी गांच
भारतीय जनता पार्टी राज्य में पूरे 15 वर्ष सरकार चलाई है इस दौरान शासन द्वारा जारी किए गए करोड़ो के योजनाओं पर भाजपा नेताओं ने कुछ अपने रिश्तदारों को भी सम्मिलित कर ठेका दिलवा दिया था अब जब सीवरेज के कार्य पर जाँच शुरू करने वर्तमान सरकार ने आदेश कर दिया है तो ठेकेदारों सहित सम्बन्धित अधिकारियों पर गाज गिरना सम्भव ही माना जा रहा है ।