Homeअपराध5 हजार के नगद ईनाम वाले हत्या के फरार आरोपियों को पुलिस...

5 हजार के नगद ईनाम वाले हत्या के फरार आरोपियों को पुलिस ने रायपुर में धर दबोचा,आरक्षक की मेहनत लाई रंग

छत्तीसगढ़ / 14 मार्च 2023 / बिलासपुर :- पिछले वर्ष अक्टूबर माह में हत्या कर फरार आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने रायपुर भटगाँव में घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर लिया है हत्या के इन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर उस समय के तात्कालिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने नगद 5 हजार रुपये की घोषणा की थी। सिटी कोतवाली के एक आरक्षक ने उक्त आरोपियों की तलाश में दिन रात एक कर अपने मुखबिर को उनकी तलाश में लगा रखा था वही मुखबिर भी लगातार एक सप्ताह से आरोपियों का लोकेशन सिटी कोतवाली के उसी आरक्षक को देता रहा अंततः मुखबिर की निशान देहि पर उक्त हत्या के फरार आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेने सफल हो गई है।

पुलिस ने बताया प्रार्थी मंगल लोनिया निवासी फोकटपारा कतियापारा थाना सिटी कोतावाली उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06.अक्टूबर .2022 को आरोपियान तना यादव, मानस, रविदास मानिकपुरी एवं अंकित रजक देर रात्रि बाजा बजाने की बात पर गाली गलौच धमकी देकर लोहे के राड, लकडी के बत्ता, प्लास्टिक पाईप से मारपीट कर आहत मंगल लोनिया एवं मोहल्ले की अन्य महिलाओ को चोट पहुँचाया गया था। प्रहलाद लोनिया की गंभीर चोट लगने से ईलाज के दौरान मौत हो गयी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 386/2022 धाराः-294,506,323,302,34 भादवि पंजीबव्द्ध कर आरोपी 01.रवि उर्फ गजनी मानिकपुरी पिता श्याम मानिकपुरी उम्र 25 वर्ष साकिन महामाया तालाब के पास तिफरा बिलासपुर, 02.अंकित रजक पिता स्व. संतोष निर्मलकर उम्र 22 वर्ष निवासी दयालबंद नारियल कोठी मधुबर रोड थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर को गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। प्रकरण में 02 अन्य आरोपी संतोष यादव उर्फ तना एवं मानस गढेवाल उर्फ मलखान घटना दिनांक से फरार थे। मुखबिर सूचना मिली की आरोपी भीम देवांगन उर्फ निकेश देवांगन अटल आवास भाटागांव जिला रायपुर में छिपे होने की जानकारी मिली। मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रकरण के फरार आरोपियो को गिरफ्तार करने निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार के मार्ग दर्शन में निरीक्षक सिटी कोतवाली प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम बनाकर प्रकण के फरार आरोपी 01. संतोष यादव उर्फ तना पिता स्व. भाउराम यादव उम्र 28 वर्ष साकिन कतियापारा कृष्णा गौशाला के पास थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर, 02 मानस गढेवाल उर्फ मलखान पिता भागवत गढेवाल उम्र 19 वर्ष साकिन शिव चौक कतियापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर जो अटल आवास भाटागांव जिला रायपुर में छुपा हुआ था जिसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

विशेष योगदानः- निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य, प्र.आर. 505 निर्मल सिंह, आर. प्रेम सूर्यवंशी, नुरूल कादिर, तरूण केशरवानी (एसीसीयू) की रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!