

● बंगाली एशोसिएशन के शताब्दी समारोह का 15 अप्रैल को आयोजन
● मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित बॉलीवुड के निर्देशक व छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध पंडवानी गायिका करेंगी शिरकत
● रेल्वे क्षेत्र में प्रथम बार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का आगमन बंगाली समाज की तैयारीयाँ लगभग पूर्ण
छत्तीसगढ़ / 13 अप्रैल 2023 / बिलासपुर :- बंगाली एशोसिएशन के शताब्दी समारोह का आयोजन रेल्वे क्षेत्र के बंगाली स्कूल के समीप स्थित कालीबाड़ी मंदिर मैदान में 15 अप्रैल को होना है जिसकी तैयारी में एशोसिएशन के लोग जोरो शोरो से लगे हुए है। उक्त शताब्दी कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा खाद व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत सहित बॉलीवुड के जाने माने फ़िल्म निर्देशक अनुराग बसु का भी आना लगभग तय माना जा रहा है। वही प्रख्यात न्यायाधीश किशोर भादुड़ी व पदमश्री से अलंकृत पंडवानी गायिका तीजन बाई भी बौतौर अतिथि कार्यक्रम में पहुँच रही है। छत्तीसगढ़ में कॉंग्रेस के 4 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रेल्वे क्षेत्र के किसी कार्यक्रम में पहुँचेंगे वही आकलन के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के पश्चात रेल्वे क्षेत्र के सामाजिक कार्यक्रम में प्रथम बार किसी मुख्यमंत्री का आगमन होगा वही बंगाली समाज भी इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित है साथ ही इस सताब्दी समारोह को सार्वजनिक कर बंगाली एशोसियेशन ने सभी समाज के लोगों को आमंत्रित किया है जिससे यह समारोह सभी वर्गों का समारोह कहलाये।


बंगाली एशोसिएशन के महासचिव देवाशीष घोष उर्फ लालटू ने बताया कि बंगाली एशोसिएशन के 100 वर्ष पूर्ण होने पर यह शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है और बंगाली एशोसिएशन का 100 वर्ष की साफलता में बंगाली समाज के अलावा क्षेत्र के सभी वर्गों के निवासियों का अनुकरणीय योगदान रहा है जिनके सहयोग व स्नेह से हमारा समाज अन्य प्रदेश का होकर भी यहाँ स्थपित है और अपना पन पा रहा है। वही श्री घोष ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत पुरानी परंपराओं को पुनः जीवित कर बंगाली समाज का मशहूर नाट्य मंचन जात्रा के आयोजन की शुरुआत की जाएगी जिसे देखने के लिये लोग वर्षो से लालायित है व सताब्दी समारोह के अंतर्गत पूरे एक वर्ष तक अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कर 2023 को सताब्दी वर्ष के रूप में बंगाली समाज मनाएगा वही क्षेत्र के आम नागरिको की मूलभूत समस्याओं को भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समीप रखकर अवगत कराया जाएगा जिससे क्षेत्र की समस्या का जल्द ही समाधान हो सके।
● स्थानीय अतिथियों में ये होंगे शामिल ●
