

राज भारत न्यूज / छत्तीसगढ़ / 30 अप्रैल 2023 / बिलासपुर :-महाकाल सेना के सभी सदस्यों ने न्यू कंस्ट्रक्शन कालोनी स्थित शिव मंदिर में एकत्रित हो कर पैदल मोमबत्ती के प्रकाश पुंज को ले कर अमर जवान चौक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।जहाँ महाकाल सेना के संस्थापक तामेश कश्यप ने कहा कि विगत कुछ दिनों पूर्व नक्सलियों द्वारा हमारे जवानों पर आईईडी बिछा कर हमला किया गया, जिसमे हमारे वीर जवान शहीद हुए, मैं उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ व मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार के साथ है। मैं नक्सलीयों के इस कायराना हरकत की घोर निंदा करता हूँ ये नहीं होना चाहिए व साथ ही चाहे किसी की भी सत्ता हो ऐसे संवेदनशील क्षेत्र पर जवानों को पर्याप्त साधन मुहैया कराना चाहिए॥

इस श्रद्धांजलि में धीरेन्द्र केशरवानी,रामकुमार सेठी गिरिश साहू,दिनेश घोरे,अमोद सिंह सुशील यादव,मनोज कश्यप,नवीन मसीह,छत्रपाल सिंह,प्रमोद सिंह,अतुल अवस्थी, राजेश्वर राव (राजू), आनंद राव, सुमित महाजन, अंकित पाल,शैलेन्द्र बाजपाई, संदीप समुद्रे,कैलाश गुप्ता,अनुराधा राव, विधा सिंह
राहुल समुद्रे, मनीष यादव, संजू पात्रे, अखिलेश महादेव,रितेश मांडले,भूपेंद्र शर्मा, अनिल उरान, इमरान खान,अमित तान्ती, राहुल महान्ती,अभय चौहान, गौरव यादव, अमित,संदीप पटेल, राहुल जायसवाल, सुनील सिंह, विशाल मिश्रा, संजू शर्मा, दीपक यादव, वीरेंद्र यादव, बाबा, कुलदीप भारद्वाज, नीलेश, विवेक सिंह व भारी संख्या में
महाकाल सेना के कार्यकर्ता उपस्थित थे॥