

राज भारत न्यूज / छत्तीसगढ़ / 05 जुलाई 2023 / बिलासपुर :- सिरगिट्टी क्षेत्र के सेंट जेवियर्स स्कूल में आज संध्या सिरगिट्टी पुलिस ने नशे से निजात अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र के जन प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में युवा गण उपस्थित थे। नशे से निजात अभियान के तहत आयोजित उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँची बाल संरक्षण अधिकार आयोग की सदस्य पूजा सतनाम खनूजा ने इस अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा इस अभियान से नशे की गिरफ्त बच्चों की सुरक्षा होगी साथ ही अपराध में भी कमी आएगी इसलिए हमारे आयोग ने भी बच्चों के लिए एक विशेष योजनाओं के तहत कार्य का आयोजन कर रही है जिससे बच्चों का कल्याण होगा।

नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार ने अपने उदबोधन में कही इस अभियान में सभी को सहयोग करनी होगी तभी हम सफल होंगे । कोई भी शराब पीकर या फिर किसी प्रकार का नशा कर सार्वजनिक रूप से उपद्रव करता है तो आप संबंधित थानेदार या फिर मुझे काल करके जानकारी दें जिससे उसपर तत्काल कार्यवाही किया जा सके वही उन्होंने पार्षदों से जगह जगह सीसी टीवी कैमरा लगवाने का अनुरोध किये जिससे अपराधी की पहचान में सहयोग मिल सके।

वार्ड 10 के पार्षद पुष्पेंद्र साहू ने क्षेत्र में विशेष सुरक्षा की माँग कर कहा रात्रि कालीन गस्त निरंतर हो और पुलिस गश्त के दौरान उन जगहों पर पहुँचे जहाँ रात्रि के दौरान लोग सुनसान स्थान देखकर शराब पीते है जहाँ लोग असुरक्षित महसूस करते है वहाँ सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए।

सिरगिट्टी क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता राहुल खरे ने अपनीं माँग रखते हुए कहा सार्वजनिक रूप से चौक चौराहों पर जन्मदिन का केक काटने वाले युवाओं पर अंकुश लगनी चाहिए जिससे आवा गमन करने वाले आम नागरिकों को तकलीफों का सामना न करना पड़े। राहुल खरे की बातों को गंभीरता से लेते हुए सीएसपी पूजा कुमार ने केक काटने वालों पर प्रतिबंधक कार्यवाही करने का निर्देश सिरगिट्टी पुलिस को दिया है ।

कार्यक्रम के अंत मे सिरगिट्टी थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे ने उपस्थित अतिथियों व पत्रकारो सहित आम नागरिकों का आभार व्यक्त कर अपराध व नशे पर अंकुश लगाने हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान कार्यक्रम में सिरगिट्टी पत्रकार संघ के अध्यक्ष कृपा शंकर शर्मा , उपाध्यक्ष कन्हैया कौशिक, वार्ड 12 के पार्षद सूरज मरकाम , सरपंच संजय आडिले, बाली श्रीवास , सहित सिरगिट्टी क्षेत्र के युवा व पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।
