

छत्तीसगढ़ / 28 अप्रैल 2023 / बिलासपुर आज भिलाई नगर में सम्पन्न हुआ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज का शपथ समारोह। दुर्ग सांसद विजय बघेल के नेतृत्व में हो रहे कार्यक्रम में बिलासपुर शहर से भी भारी संख्या में कुर्मी क्षत्रिय समाज के लोग पहुँचे थे। जिसमें रेल्वे क्षेत्र के युवा नेता तामेश कश्यप को समाज मे उनकी लोकप्रियता की वजह से लाभ मिला और प्रथम बैठक में ही प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान मिली। हाल ही में तामेश ने कूर्मि एकता मिशन प्रारम्भ की है ऐसे में उनके इस पहल को एक नया आयाम मिलेगा । तामेश महाकाल सेना के संस्थापक भी हैं और सांसद बघेल से सौजन्य भेंट कर समाज के गतिविधियों की जानकारी दिये और पूर्व कार्यक्रम की तस्वीर साझा किया।