

राज भारत न्यूज / छत्तीसगढ़ / 01 मई 2023 / बिलासपुर :- आज एक मई मजदूर दिवस होने की वजह से छत्तीसगढ़ राज्य में राज्य वासियों सहित मंत्री नेता व अधिकारियों ने भी राज्य की पारंपरिक भोजन बोरे बासी का सेवन किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बनाये गए इस पारंपरिक नियम को राज्य भर की जनता ने सराहा है वही विरोधी पार्टी भी इस परंपरा का विरोध करने से कतराती है। साथ ही इस परंपरा को बरकरार रखते हुए बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे ने कर्नाटक चुनाव की वजह से कर्नाटक में रहते हुए अपने राज्य की परंपरा को बड़े ही भावुकता से निर्वहन किया है। मजदूर दिवस पर डॉ.शैलेष पांडे ने छत्तीसगढ़ीया व्यंजन बोरे बासी का स्वाद लिया वही चुनावी क्षेत्र की परंपरा को भी ध्यान में रखते हुए बोरे बासी के साथ सांभर व चटनी का भी स्वाद लिए इस तरह दोनों राज्यों की परंपरा को एक साथ निभाते हुए अपने पारंपरिक कर्तव्यों का निर्वहन किया है।
● छत्तीसगढ़ और कर्नाटक की संस्कृति दोनो का संगम दिखा श्रमिक दिवस में
आज विश्व श्रमिक दिवस के अवसर में कर्नाटक राज्य में चुनाव डूटी में डटे बिलासपुर नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने बोरे बासी खा कर श्रमिक दिवस मनाया। उन्होंने बताया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रारम्भ की गयी छत्तीसगढ़ की परम्परा को कर्नाटक चुनावी ड्यूटी में भी रहकर निभाना एक सुखद अनुभव रहा। कर्नाटक की संस्कृति सांभर और चटनी को भी बोरे बासी के साथ शामिल किया तो ऐसे लगा मानो दो राज्यों की संस्कृति का संगम हो गया हो।
ज्ञात हो विधायक शैलेश पाण्डेय AICC के निर्देश पर पार्टी के अब्ज़र्वर बनकर कर्नाटक चुनाव सम्पन्न कराने गए हुए है।