Homeअपराधहोटल हैवेन्स पार्क के सामने मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले...

होटल हैवेन्स पार्क के सामने मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले 6 आरोपी पुलिस की हिरासत में पुलिस को अन्य की तलाश

छत्तीसगढ़ / 08 मई 2023 / बिलासपुर :-

हेवंश पार्क होटल बिलासपुर के सामने हुई मार पीट के 6 आरोपी गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी

घटना में उपयोग हथियार और 2 कार, स्कूटी और बाइक जप्त

6 आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए अन्य की हुई पहचान जल्द होगी गिरफ्तारी

STSC और आर्म्स एक्ट की धाराएं जुड़ी

दिनांक 7/5/2022 की रात्रि
हेवंस पार्क होटल के सामने अवैध हथियार से आरोपियों द्वारा पीड़ित भास्कर वर्मा को पुरानी रंजीश की वजह से बदला लेने के लिए एक राय होकर फरसा नुमा हथियार से मारने के नियत से वार करने पर गंभीर चोट आने से इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है । रिपोर्ट पर थाना तारबाहर में अपराध क्रमांक 135/23 धारा 147, 307, 294, 323, 506 पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल के मार्गदर्शन में

नगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार पटेल (भा पु से) के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ACCU बिलासपुर एवं थाना तारबाहर की टीम को लगाया गया था। घटना स्थल निरीक्षण में आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड फुटेज और तकनीकी साक्ष्य से आरोपियों की पहचान हुई है। आरोपी स्वयं ग्रुप के सदस्य होने पाए गए हैं। सभी आरोपियों की पहचान की गई ।
आरोपियों द्वारा घटना कारित करने उपयोग किए गए फरसानुमा हथियार, चाकू, तलवार को आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किया गया है। आरोपियों से 2 कार 1 बाइक और 1 स्कूटी भी बरामद की गई है। काफी समय पहले पीड़ित भास्कर वर्मा ने आरोपी काव्य गढ़ेवाल और सिद्धार्थ शर्मा की पिटाई की थी, लड़ाई की वजह पुरानी दुश्मनी और लड़ाई का बदला लेने के लिए हमला करने की बात गिरफ्तार आरोपियों ने बताया है। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।
आरोपियों का अपराध st/sc एक्ट एवम आर्म्स एक्ट के अंतर्गत होना पाया जाने से धारा जोड़ी गई है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तार सभी 6 आरोपियों को 12 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
अन्य सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी
काव्य गढ़ेवाल पिता उमेश गढ़ेवाल उम्र 19 वर्ष निवासी चकरभाठा और कोनी

सिद्धार्थ शर्मा पिता राकेश शर्मा उम्र 25 वर्ष, निवासी राजेंद्र नगर सिविल लाइन

प्रिंस शर्मा उर्फ निकेत शर्मा पिता ध्रुव कुमार शर्मा उम्र 31 वर्ष
निवासी कंस्ट्रक्शन कॉलोनी तारबाहर

आयुष मराठा पिता जितेंद्र राव गायकवाड उम्र 18 निवासी चांदनी चौक कुडुदंड

फरीद अहमद उर्फ सोनू खान पिता अब्दुल नजीर उम्र 28 वर्ष निवासी मंझुआ पारा सिविल लाइन

एम वरुण पिता एम सोमेश उम्र 24 वर्ष निवासी रेलवे कॉलोनी क्वार्टर नंबर 773/बी बिलासपुर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!