Homeअपराधसिरगिट्टी में नव पदस्थ थाना प्रभारी ने असामाजिक तत्वों पर नकेल कसते...

सिरगिट्टी में नव पदस्थ थाना प्रभारी ने असामाजिक तत्वों पर नकेल कसते हुए तलवार व गुप्ती सहित दो युवकों को धर दबोचा साथ ही चापड़ लहरा रहा युवक भी पुलिस की गिरफ्त में

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 08 सितंबर 2023 / बिलासपुर :-

’’ सिरगिट्टी पुलिस द्वारा की गयी वैधानिक कार्यवाही।
’’ अवैध हथियार के साथ आरोपी पकडा गया।
’’ आरोपीगण मुख्य मार्ग मे अपने पास अवैध हथियार रखा हुआ था।
’’ आरोपीगण के कब्जे से 01 नग धारदार स्टील का तलवार व 01 नग स्टील का गुप्ती किया गया जप्त।
’’ 02 आरोपी को किया गया गिरफ्तार।


सिरगिट्टी थाने में नव पदस्थ थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन ने असमाजिक तत्वों पर नकेल कसते हुए सख्त कार्यवाही शुरू कर दी है। इसी क्रम में दो युवकों को सरेराह तलवार व गुप्ती लेकर घूमने की सूचना मिलने पर उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर दिया है। पुलिस ने बताया 7 सितंबर को मोबाईल से सूचना मिला कि बन्नाक चैक पेट्रोल पम्प के पास एक व्यक्ति हाथ मे स्टील का तलवार एवं कोरमी मुख्य मार्ग एक व्यक्ति हाथ मे स्टील का गुप्ती पकडा हुआ है। सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल सादी वर्दी टीम व पेट्रोलिग के माध्यम से बन्नाक चैक पेट्रोल पम्प के पास घेराबंदी कर अनुज धीरज पिता रमेन्द्र धीरज उम्र 19 वर्ष निवासी सिलपहरी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर के कब्जे से एक धारदार स्टील का तलवार एवं कोरमी मुख्य मार्ग मे घेराबंदी कर आकाश यादव पिता नेतराम यादव उम्र 19 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर चैक तोरवा थाना तोरवा बिलासपुर के कब्जे से धारदार स्टील का गुप्ती जप्त कर दोनो आरोपी

  1. अनुज धीरज पिता रमेन्द्र धीरज उम्र 19 वर्ष निवासी सिलपहरी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)
  2. आकाश यादव पिता नेतराम यादव उम्र 19 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर चैक तोरवा थाना तोरवा जिला बिलासपुर (छ.ग.)

के विरूध्द अपराध धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबध्द कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजन को अवगत कराकर वैधानिक कार्यवाही की गयी है। आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

● नेताओं के मिन्नतों के बावजूद नही छुटे आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों के समर्थकों ने आरोपियों को छोड़वाने अपने राजनीतिक आकाओं को कॉल कर बुला लिया लेकिन इन नेताओं का थाना प्रभारी पर कोई असर नही पड़ा वही मामले पर थाना प्रभारी ने एफआईआर कर दिया।

            प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक नवीन कुमार देवांगन,सउनि नवीन दुबे, सउनि संतोष केरकेट्टा, आरक्षक विरेन्द्र राजपूत, विरेन्द्र साहू एवं अफाक खान की अहम भूमिका रही।

● चापड़ लेकर लहराने वाला युवक भी सिरगिट्टी पुलिस के गिरफ्त में


पुलिस को सूचना मिला कि गौरी गौरा चौक नयापारा चुचुहियापारा के पास एक व्यक्ति हाथ मे लोहे का चापड लहराकर लोगो मे भय पैदा कर रहा है सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल पेट्रोलिग के माध्यम से नयापारा चुचुहियापारा पहुॅचकर घेराबंदी किया गया जहाॅ एक व्यक्ति अपने हाथ मे लोहे का धारदार चापड रखा हुआ था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे लोगो की सहायता से पकडकर नाम पूछने पर अपना नाम दुर्गेश अवस्थी पिता स्व. सोमेश अवस्थी उम्र 32 वर्ष निवासी गणेशनगर चुचुहियापारा का होना बताया। आरोपी के कब्जे से धारदार लोहे का चापड जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत् विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजन को अवगत कराकर आज दिनांक 07.09.2023 को माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

            प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक नवीन कुमार देवांगन, प्र.आर. 678 चिरंजीवी राठौर, आरक्षक विरेन्द्र राजपूत, विरेन्द्र साहू एवं अफाक खान की अहम भूमिका रही।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!