
राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 26 सितंबर 2023 / मंगलवार / बिलासपुर :- सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरमी में आज सुबह एक युवक की तालिबानी तरीके से गला रेंत कर अज्ञात द्वारा हत्या की घटना सामने आयी है । जानकारी के मुताबिक ग्राम कोरमी निवासी सुखनंदन धुरी पिता दीनदयाल धुरी जिसकी उम्र 31 वर्ष है। सुखनंदन घर से लगे एक अलग कमरे पर सोया करता था साथ ही उक्त युवक शराब का सेवन भी किया करता था। आज सुबह उनके परिजनों ने उसके कमरे में खून से लथपथ उसकी लाश देखकर तत्काल सिरगिट्टी पुलिस को सूचना दिए , सूचना मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस घटना स्थल पर पहुँची जहाँ कमरे में मृतक सुखनंदन धूरी की लाश एक कुर्सी में बैठे हुए खून से लथपथ दिखाई दी और गला किसी धारदार हथियार से रेंता हुआ दिखाई दे रहा था साथ ही सिर में भी चोट के निशान दिखाई दे रहे थे व सामने शराब की बोतल भी पड़ी हुई थी। पुलिस ने लाश का पंचनामा कर हत्या का सुराग पता करने जाँच में जुट गई है।
तालिबान के आतंकियों के तरीके से कुर्सी में बैठाकर गला रेतकर हुए हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है वही आसपास के लोग भी इस घटना को लेकर अनभिज्ञता जता रहे है। हालाँकि सिरगिट्टी पुलिस घटना को लेकर गंभीरता दिखाते हुए अपने सूत्रों से पतासाजी कराने में जुट गई है व जल्द ही घटना की वास्तविकता पता कर हत्यारे तक पहुँचने का दावा कर रही है।